वीडियो वायरल होने के बाद अब एसपी ने महिला एएसआई को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है.
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में टोहाना थाने (Tohana Thana, Fatehabad) का एक वीडियो वायरल हुआ है. थाने की महिला एएसआई की मेज पर नोटों की गड्डियां रखी हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब एसपी ने महिला एएसआई को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. वीडियो में दिख रहा है कि पास में बैठे लोग नोटों को गिनते हुए दे रहे हैं.
फतेहाबाद के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने वीडियो सामने आने के बाद महिला एएसआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बताया जा रहा है कि थाने में डेढ़ महीने पहले लड़का और लड़की के विवाद को निपटाने के लिए 8 लाख रुपये में राजीनामा किया गया था. लड़का पक्ष ने लड़की पक्ष को 8 लाख रुपये की राशि दी थी. उसी की गिनती थाने में की जा रही है.
हालांकि पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों में आ गई है. महिला एएसआई की मेज पर रखी नोटों की गाड्डियों ने पूरे मामले पर सवालिया निशान लगा दिए हैं, क्योंकि थाने में ऐसे पैसे का लेन देन नहीं होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny video, Haryana news, Haryana news live, Haryana police