पुलिस ने फरार पोते को गिरफ्तार कर 1 पिस्तोल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए.
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में लाखों रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार मां-बेटे के बाद पुलिस ने इस मामले में महिला के फरार हुए पोते रमनिक उर्फ चीनू निवासी काजलहेड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रमनिक अपने साथी लखन उर्फ विक्की निवासी बड़ोपल के साथ कार में सवार होकर जा रहा था कि सीआईए स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने इनके कब्जे से 1 पिस्तोल 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. दोनों के खिलाफ थाना सदर टोहाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ टोहाना की टीम ने गत दिवस गांव बड़ोपल के समीप गश्त के दौरान गांव काजलहेड़ी निवासी अमनदीप व एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 25 लाख रुपये कीमत की 255 ग्राम हेरोइन बरामद की थी. इस मामले में महिला का पोता रमनिक मौके से फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.
वीरवार सुबह सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम ईएसआई राधाकृष्ण के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव पारता में सनियाना रोड पर पहुंची तो सनियाना की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया. इससे घबराकर कार चालक कार को वापस मोडऩे लगा. शक के आधार पर पुलिस ने कार को रूकवाकर उसमें सवार दोनों युवकों रमनिक व लखन को काबू कर लिया और पूछताछ की. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो 1 पिस्तोल 32 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drugs Peddler, Haryana news