अगर आपने पाल रखा है कुत्ता, तो उसके साथ फोटो खींच कर वन्य जीव विभाग में करवाएं जमा

कुत्ते के साथ खेलता उसका मालिक
नोटिस मिलने के बाद एक ओर जहां ग्रामीण हैरान है वहीं विभाग इसे इलाके में रह रहे दुर्लभ काले हिरणों को बचाने की कवायद बता रहे हैं.
- News18 Haryana
- Last Updated: January 17, 2019, 10:10 AM IST
हरियाणा वन्य जीव विभाग द्वारा एक ऐसा आदेश जारी किया गया है जिससे लोग हैरान भी हैं और परेशान भी. दरअसल विभाग ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बड़ोपल एवं उसके आसपास रह रहे ग्रामीणों को नोटिस जारी किए हैं. नोटिस में कहा गया है कि जिन लोगों ने कुत्ता पाला हुआ है वो अपने कुत्ते के साथ अपना फोटो खींच कर विभाग के पास जमा करवाएं.
नोटिस मिलने के बाद एक ओर जहां ग्रामीण हैरान है वहीं विभाग इसे इलाके में रह रहे दुर्लभ काले हिरणों को बचाने की कवायद बता रहे हैं. विभाग के अधिकारी ने बताया कि गांव बड़ोपल में काले हिरणों का प्राकृतिक प्रयावास है और इसे काले हिरणों के लिए संरक्षित इलाका घोषित किया हुआ है.
उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से उन्हें सूचना मिल रही थी क इलाके में कुत्तों के कारण काले हिरणों पर संकट मंडरा रहा है. क्योंकि यहां आसपास बड़ी संख्या में कुत्ते काले हिरणों का शिकार कर मार रहे हैं. उन्होंने बताया जब विभाग की टीम आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए इलाके में जाती है तो वहां ग्रामीण कुत्ते को अपना पालतु बता कर विभाग की टीम से छुड़वा लेते हैं.
उन्होंने बताया कि काले हिरणों को कुत्तों से बचाने तथा कुत्तों की पहचान कर उन्हें काबू करने के लिए ही विभाग द्वारा यह कवायद की जा रही है. गांव बड़ोपल तथा आसपास की ढाणियों में रह रहे ग्रामीणों को नोटिस जारी कर उनके पालतु कुत्ते की डिटेल मांगी जा रही है ताकि इलाके में हिंसक और आवारा कुत्तों पर काबू पाया जा सके.बतां दे कि ब्लैक बग यानि काले हिरण तेजी से विलुप्त होती प्रजाति में शामिल हैं. फतेहाबाद इलाके में अभी भी यह बड़ी संख्या में मौजूद है और संरक्षित करने के लिए बड़ोपल के आसपास का इलाका संरक्षित जोन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें:-
दुष्यंत चौटाला की फिसली जुबान, मांग बैठे 'चश्मे' के लिए वोट, अब VIDEO वायरलPHOTOS: चंड़ीगढ़ के बाद पानीपत में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल, जानें आज के भाव
नोटिस मिलने के बाद एक ओर जहां ग्रामीण हैरान है वहीं विभाग इसे इलाके में रह रहे दुर्लभ काले हिरणों को बचाने की कवायद बता रहे हैं. विभाग के अधिकारी ने बताया कि गांव बड़ोपल में काले हिरणों का प्राकृतिक प्रयावास है और इसे काले हिरणों के लिए संरक्षित इलाका घोषित किया हुआ है.
उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से उन्हें सूचना मिल रही थी क इलाके में कुत्तों के कारण काले हिरणों पर संकट मंडरा रहा है. क्योंकि यहां आसपास बड़ी संख्या में कुत्ते काले हिरणों का शिकार कर मार रहे हैं. उन्होंने बताया जब विभाग की टीम आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए इलाके में जाती है तो वहां ग्रामीण कुत्ते को अपना पालतु बता कर विभाग की टीम से छुड़वा लेते हैं.
उन्होंने बताया कि काले हिरणों को कुत्तों से बचाने तथा कुत्तों की पहचान कर उन्हें काबू करने के लिए ही विभाग द्वारा यह कवायद की जा रही है. गांव बड़ोपल तथा आसपास की ढाणियों में रह रहे ग्रामीणों को नोटिस जारी कर उनके पालतु कुत्ते की डिटेल मांगी जा रही है ताकि इलाके में हिंसक और आवारा कुत्तों पर काबू पाया जा सके.बतां दे कि ब्लैक बग यानि काले हिरण तेजी से विलुप्त होती प्रजाति में शामिल हैं. फतेहाबाद इलाके में अभी भी यह बड़ी संख्या में मौजूद है और संरक्षित करने के लिए बड़ोपल के आसपास का इलाका संरक्षित जोन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें:-
दुष्यंत चौटाला की फिसली जुबान, मांग बैठे 'चश्मे' के लिए वोट, अब VIDEO वायरलPHOTOS: चंड़ीगढ़ के बाद पानीपत में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल, जानें आज के भाव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए फतेहाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: January 17, 2019, 9:56 AM IST