होम /न्यूज /हरियाणा /'जलेबी बाबा' को पकड़ने में है इस क्रिकेटर का हाथ, T20 वर्ल्ड कप में निभाई थी अहम भूमिका, पढ़ें पूरी कहानी

'जलेबी बाबा' को पकड़ने में है इस क्रिकेटर का हाथ, T20 वर्ल्ड कप में निभाई थी अहम भूमिका, पढ़ें पूरी कहानी

जलेबी बाबा को जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया गया था इस पर शिकंजा कसा था फतेहाबाद के तत्कालीन डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने.

जलेबी बाबा को जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया गया था इस पर शिकंजा कसा था फतेहाबाद के तत्कालीन डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने.

Jalebi Baba: जलेबी बाबा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसमें वह महिलाओं का रेप कर रहा था. फतेहाबाद पुलिस ...अधिक पढ़ें

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में बाबा बालकनाथ मंदिर का पुजारी अमरपुरी उर्फ जलेबी बाबा (Jalebi Baba) उर्फ बिल्लू को अदालत ने दोषी करार दे दिया है. अदालत शनिवार को सजा का ऐलान करेगी. जलेबी बाबा पर 120 अलग-अलग महिलाओं से न सिर्फ रेप करने बल्कि उनका अश्लील वीडियो बनाने के भी आरोप लगे थे. पुलिस की छापेमारी में ये 120 वीडियो बरामद हुए थे. पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर अमरपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबा को जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया गया था इस पर शिकंजा कसा था फतेहाबाद के तत्कालीन डीएसपी जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने.

जोगिंदर शर्मा वहीं हैं जिन्होंने 2007 में भारत को पहला टी20 वर्ल्ड कप (2007 T20 World Cup) का दिलाने में अहम योगदान निभाया था. इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे जोगिंदर शर्मा ने 2007 में फाइनल मैच में आखिरी ओवर फेंका था और वह जीत के नायक बनकर उभरे थे. इस खिलाड़ी ने ही जलेबी बाबा को दबोचने में अहम भूमिका अदा की.

जलेबी बाबा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसमें वह महिलाओं का रेप कर रहा था. फतेहाबाद पुलिस को एक मुखबिर के जरिए इसकी लोकेशन की जानकारी मिली थी और फिर डीएसपी जोगिंदर शर्मा की टीम ने अमरपुरी आश्रम से उसे धर दबोचा था.

तांत्रिक बनने से पहले जलेबियां बेचता था अमरपुरी
अमरपुरी तांत्रिक बनने से पहले टोहाना के रेलवे रोड पर जलेबियां बेचता था. इस धंधे को छोड़कर उसने तंत्र-मंत्र सीखा और महंत बन गया. इसी वजह से उसे जलेबी बाबा नाम मिला था. अमरपुरी पर एक नाबालिग समेत कई महिलाओं और लड़कियों का यौन शोषण और रेप कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगे थे.

पुलिस की छापेमारी में ऐसे तमाम वीडियो की सीडी बरामद की गई थी और पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर अमरपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ऐसे करता था महिलाओं का शोषण
लोगों की परेशानी दूर करने का दावा करते हुए इसने अपना एक अमरपुरी आश्रम बनाया था. वहीं बेसमेंट में इसने कुछ खुफिया कैमरे लगवाए हुए थे. घरेलू और निजी परेशानी दूर करने के बहाने वह महिलाओं को निशाना बनाता था. फिर उसी बेसमेंट में बुलाकर उन्हें नशीला पदार्थ देकर उनका शारीरिक शोषण करता और वीडियो बनाता था. यही नहीं इन्हीं वीडियो के दम पर वह महिलाओं को डरा-धमकाकर उनसे पैसे ऐंठता था. जो महिलाएं पैसे नहीं दे पातीं उन पर दबाव डालकर फिर से उनका शारीरिक शोषण करता.

जलेबी बाबा को फतेहाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने महिलाओं से रेप का दोषी करार दिाय है. उसे 7 जनवरी यानी शनिवार को सजा सुनाई जाएगी.

Tags: Crime against women, Haryana crime news, Haryana news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें