फतेहाबाद में स्कूटी की चाबी छीन डिग्गी में रखी डेढ़ लाख रुपए की नगदी ले उड़े चोर

युवक से लूट
लूट की घटना का शिकार हुए युवक ने बताया कि वह एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है.
- News18 Haryana
- Last Updated: December 28, 2018, 10:08 AM IST
फतेहाबाद के भूना रोड़ के समीप गुरुवार उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार एक युवक ने वहां से गुजर रहे एक युवक से लाखों रुपए की नगदी लूट ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच आरंभ कर दी. लूट की घटना का शिकार हुए युवक ने बताया कि वह एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है.
उसने बताया कि आज सुबह वह अपनी दुकान के पैसे बैंक में जमा करवाने जा रहा था. इस दौरान जब वह भूना मोड़ के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उसकी स्कूटी के आगे अपना बाइक अड़ा ली और उससे स्कूटी की चाबी छीन कर स्कूटी में रखी करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी निकाल कर फरार हो गया.
फतेहाबाद में शराब की 350 पेटियों के साथ ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट का शिकार हुए युवक से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
उसने बताया कि आज सुबह वह अपनी दुकान के पैसे बैंक में जमा करवाने जा रहा था. इस दौरान जब वह भूना मोड़ के समीप पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उसकी स्कूटी के आगे अपना बाइक अड़ा ली और उससे स्कूटी की चाबी छीन कर स्कूटी में रखी करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी निकाल कर फरार हो गया.
फतेहाबाद में शराब की 350 पेटियों के साथ ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट का शिकार हुए युवक से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.