हरियाणा में लंपी वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है
सिरसा/फतेहाबाद. हरियाणा में लंपी वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के फतेहाबाद जिले में लंपी वायरस से 20 गायों की मौत हो गई तो वहीं फतेहाबाद में भी 4 गायों ने दम तोड़ दिया. वहीं सिरसा जिले में अबतक 147 गौवंश की मौत हो चुकी है. वहीं फतेहाबाद में लंपी वायरस से अब तक 41 गौवंश की मौत हुई है. फतेहाबाद में 174 गायों में संक्रमण मिला है. जिससे संक्रमित पशुओ की संख्या बढ़कर 1487 हो गई है.
पशुपालन विभाग लगातार लंपी वायरस पर नजर बनाये हुए है. सिरसा जिले में इस वायरस से संक्रमितों पशुओं की संख्या बढ़कर 5404 हो गई है. पशुपालन विभाग द्वारा तेज़ी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. विभाग द्वारा जिले में अब तक 25300 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है.
लंपी स्किन डिजीज बीमारी की रोकथाम को लेकर जारी किए गए निर्देशानुसार शहरी और ग्रामीण इलाके में फोगिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. फतेहाबाद में लंपी बीमारी की रोकथाम को लेकर डीसी प्रदीप कुमार ने स्थानीय शहरी निकाय, विकास एवं पंचायत विभाग और पशुपालन विभाग को अपने-अपने इलाकों में फोगिंग करवाने के निर्देश जारी किए हैं. जिला के सभी उपमंडलों, खंडों, गांवों में दवाई का छिड़काव जोरों से किया जा रहा है.
खंड फतेहाबाद की गोशाला के गांव बड़ोपल, गोरखपुर, बीघड़ गौशाला, धांगड़, भिरड़ाना, भोडा होसनाक, खंड भूना की गोशाला के गांव नाढोडी, खंड रतिया में लाली रोड, मंडी रतिया, सहनाल रोड, बबनपुर, खंड नागपुर की गौशाला के गांव भड़ोलावाली, खंड टोहाना की गौशाला के गांव इन्दाछोई, ठरवी, धारसूल कलां तथा भट्टू कलां सहित अन्य खंड की सभी गोशाला में फोगिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Lumpy Skin Disease