पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष वाले मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे.
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका हुआ मिला. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. ये मामला पुरानी सब्जी मंडी वार्ड नंबर 9 का है. जहां मृतका अवनी अपने पति व बेटे के साथ किराए के मकान में रहती थी. मृतका की शादी लगभग 7 वर्ष पहले गांव दीवाना निवासी सतपाल से हुई थी. महिला का एक बेटा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतका की बहन सुनीता रानी ने बताया कि उसकी बहन अवनी की शादी लगभग 7 वर्ष पहले टोहाना विधानसभा के गांव दीवाना निवासी सतपाल से हुई थी. मेरी बहन का एक बेटा है. पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष वाले मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे. जिसके संदर्भ में कई बार पंचायती भी हुई थी. ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन से मारपीट व गाली गलौज करते थे. इसी वजह से उसकी बहन अपने पति व एक बेटे के साथ टोहाना शहर में किराए के मकान में रहती थी. मेरी बहन की हत्या की गई है. ससुराल पक्ष के लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई थी कि पुरानी सब्जी मंडी वार्ड नंबर 9 में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. हमने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ था. पंखे से एक कपड़े का फंदा लटक रहा था. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है. परिवार वालों के बयान दर्ज किए जाएंगे. अभी मामला जांच का विषय है. सभी पहलुओं से जांच की जाएगी तत्पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|