होम /न्यूज /हरियाणा /OLA CAB चालक को गोली मारकर लूटी कार, दिल्ली से सिरसा के लिए की थी बुक, घायल में अस्पताल में भर्ती

OLA CAB चालक को गोली मारकर लूटी कार, दिल्ली से सिरसा के लिए की थी बुक, घायल में अस्पताल में भर्ती

ओला कैब ड्राइवर को गोली मारी. (सांकेतिक तस्वीर)

ओला कैब ड्राइवर को गोली मारी. (सांकेतिक तस्वीर)

OLA Cab Driver Shot at Fatehabad: गाड़ी में बैठे लड़के ने नीचे उतरकर पिस्तौल की नोक पर मेरी जेब से तीन हजार रुपये तथा उ ...अधिक पढ़ें

फतेहाबाद. दिल्ली से सिरसा के लिए ओला कैब को बुक करके तीन युवकों ने फतेहाबाद के गांव करनोली के पास गोली मारकर उसकी स्विफ्ट डिजायर कार और नगदी लूट ली. घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसरा, पुलिस को दी शिकायत में असमद निवासी चुडियांवाला, जिला मुजफ्फरनगर ने बताया कि  वह ओला कैब चलाता है. उसके पास, उसके भाई अरशद के नाम स्विफ्ट डिजायर गाड़ी है. 30 जनवरी को समय करीब शाम साढ़े पांच बजे उसके मोबिल नम्बर पर  सिरसा के लिए बुकिगं आई. उसके बाद तीन लडके निजामुद्दीन फ्लाईओवर दिल्ली के पास आते ही मेरी गाडी में बैठ गए. वह उन्हें लेकर सिरसा के लिए चल पड़ा.

रात को करीब दस बजे जब हम फतेहाबाद से आगे सिरसा की तरफ निकले तो उनमें से एक लड़का कहने लगा कि मुझे पेशाब करना है. इस पर उसने गाड़ी गांव करनोली के नजदीक साइड मे खड़ी कर दी. उनमें से एक लड़का पेशाब करने के लिए नीचे उतरा. साथ ही वह भी पेशाब करने के लिये उतर गया. गाड़ी से नीचे उतरने वाला लड़का मेरे से पहले गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठ गया और गाड़ी चलाने लगा. इस पर मैंने भागकर गाड़ी का स्टियरिंग पकड़ लिया. इसी दौरान गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे लड़के ने उसके दाहिने कंधे पर गोली मार दी और वह नीचे गिर गया.

गाड़ी में बैठे लड़के ने नीचे उतरकर पिस्तौल की नोक पर मेरी जेब से तीन हजार  रुपये तथा उसका मोबाइल छीना और हथियारों सहित मौके से भाग गए. बाद में लोगों ने उसे एम्बुलेन्स के माध्यम से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उसको अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया. सदर पुलिस ने इस मामले में लूटपाट का केस दर्ज करके जांच आरम्भ कर दी है.

Tags: Haryana police, Loot, Ola Cab, Sirsa News, Uber

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें