धूम्रपान और मदिरा का सेवन करना ही है कैंसर का कारण
फतेहाबाद. तंबाकू और मदिरा (Tobacco and alcohol) का सेवन करना ही कैंसर (Cancer) का मुख्य कारण है. हरियाणा में फतेहाबाद (Fatehabad) जिले के टोहाना स्थित नागरिक अस्पताल (Civil Hospital Tohana) की चिकित्सक डॉ. रितु गुप्ता (Dr. Ritu Gupta) ने बताया कि उनके पास नाक-कान-गले के करीब 250 मरीज हर महीने आते हैं. इनमें 7 से 10 मरीज कैंसर के लक्षणों से पीड़ित होते हैं. इनमें अधिक संख्या पुरुषों की होती है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग धूम्रपान और मदिरा का सेवन बहुत ज्यादा करते हैं. डॉ. के अनुसार अपनी इसी आदत के कारण लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.
बीमारी का मुख्य कारण नशे की लत
बता दें कि नागरिक अस्पताल टोहाना की मासिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. नागरिक अस्पताल टोहाना की मासिक मरीज सारणी पर निगाह दौड़ाई गई तो पाया गया कि अधिकतर पुरुष नशे की लत के चलते इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. नाक-कान-गले की चिकित्सक डॉ. रितु गुप्ता ने बताया कि ENT की ओपीडी में करीब ढाई सौ मरीज हर महीने आते हैं. इनमें से कई मरीज गले में गांठ, गले में दर्द, खाना निगलने में दिक्कत, गले से खून आने या फिर आवाज खराब होने की शिकायत लेकर आते हैं. इन मरीजों की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाता है कि उन्हें क्या बीमारी है. उन्होंने कहा कि महीने में उनके पास औसतन 7 से 10 मरीज कैंसर के आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fatehabad news, Haryana news, Hospital