रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना में विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) ने एक पटवारी को रंगे हाथों 1 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते काबू कर लिया. पुलिस पटवारी को अपने साथ फतेहाबाद (Fatehabad) स्थित विजीलेंस कार्यालय में ले आई और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूना के टोहाना रोड निवासी अनिल कुमार को 40 लाख का बैंक लोन लेना था. इसके लिए उसे अपने मकान की डीड को फर्द में दर्ज करवाना था. वह कागज लेकर तहसीलदार के पास गया और तहसीलदार ने यह कागज हलका पटवारी लाल बहादुर को मार्क कर दिए.
3 दिसंबर को जब अनिल पटवारी के पास गया तो पटवारी ने फर्द जमा करने की एवज में 2 हजार रुपये की मांग की. उस समय अनिल पटवारी को एक हजार रुपये देकर वापिस आ गया. इसके बाद अनिल ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दे दी. विजिलेंस के डीएसपी राकेश कुमार आज इस मामले में डीसी को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की.
डीसी ने बीडीपीओ संदीप कुमार को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया. इसके बाद टीम ने 500-500 के दो नोट केमिकल लगाकर अनिल को दे दिए. जैसे ही भूना तहसील में अनिल ने यह रुपये पटवारी को पकड़ाए उसी समय विजीलेंस के डीएसपी ने पटवारी को रंगे हाथों काबू कर लिया. उसके हाथ धुलवाने पर हाथ लाल हो गए. डीएसपी ने बताया कि हिसार मॉडल टाऊन निवासी लाल बहादुर सेना से रिटायर है और डेढ़ साल से पटवारी लगा था. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bribe, Bribe news, Haryana police
रियेलिटी शो में रचाई शादी, 5 साल भी नहीं चली, अब कहां हैं राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली?
Happy Birthday Shehnaaz Gill: हर स्टाइल में स्टनिंग दिखती हैं शहनाज गिल, देसी, ग्लैम लुक के लिए आप भी करें फॉलो
नई-नवेली दुल्हन का हाथ थामे दिखे कल्लू, जयमाल पर दिखी कपल के बीच क्यूट बॉन्डिंग; देखिए INSIDE WEDDING PHOTOS