होम /न्यूज /हरियाणा /पुस्करण ने बॉक्सिंग में दिखाया मुक्के का दम, जीता कांस्य पदक

पुस्करण ने बॉक्सिंग में दिखाया मुक्के का दम, जीता कांस्य पदक

टोहाना के पुस्करण ने बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक

टोहाना के पुस्करण ने बॉक्सिंग में जीता कांस्य पदक

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आ ...अधिक पढ़ें

    हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.जिसमें टोहाना के सरकारी स्कूल के पुस्करण ने कास्य पदक जीता.

    सरकारी स्कूल के बच्चे निजी स्कूल के बच्चों से किसी मायने में भी कम नहीं है सही मौका सही अवसर मिले तो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का, अपनी प्रतिभा दिखा सकते है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है टोहाना के सरकारी स्कूल के पुस्करण ने. पुस्करण ने 12 साला की उम्र से बॉक्सिंग करना शुरू कर दी थी और अब 13 साल की उम्र में ही उसने प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में अपने मुक्के का दम दिखाते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया और कास्य पदक पर अपना कब्जा जमाया. बता दें कि पिता एक मजदूर हैं,बावजूद इसके पुस्करण ने अपने मुक्के का दम दिखाते हुए टोहाना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. उसकी इस सफलता पर उसे राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया गया. वहीं उसके स्कूल के अध्यापकों ने भी उसे विशेष रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी बलवान सिंह की उपस्थिती में सममानित किया. इसको लेकर विद्यालय में खुशी का माहौल है.

    Tags: Boxing, Boxing national championship, Fatehabad news, Haryana news, National Kick boxing championship

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें