एसडीओ का अजीब तर्क- ओस पड़ने से खराब हुई सड़क
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना के गांव दमकौरा से भाटिया नगर को जोड़ने वाली 2 करोड़ 74 लाख रुपए लागत से बनी सड़क (road) दो माह का समय भी पूरा नहीं कर पाई और जगह-जगह से उखड़ गई. इसको लेकर जहां नागरिकों में रोष है, वहीं विभाग के अधिकारी (Department Officers) इसका अजीब तर्क दे रहे है कि सड़क ओस गिरने की वजह से टूट गई है.
दरअसल, टोहाना के भाटिया नगर से गांव दमकौरा, रहनवाली व मामुपुर को जानी वाली सड़क अपने निमार्ण के दो माह भी सही ढंग से पूरा नहीं कर पाई है. जगह-जगह से दरकी सड़क निमार्ण कार्य और गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा करती है. विभाग के बोर्ड सूचना देते हैं कि इसपर कुल लागत 2 करोड़ 74 लाख लगी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fatehabad news, Haryana news, Manohar Lal Khattar