सोनाली फोगाट के भाई गोवा के लिए रवाना हो गए हैं.
चंडीगढ़. भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत हो चुकी है. उनकी मौत आर्ट अटैक से गोवा में हुई है. बहन की मौत की जानकारी मिलते ही भाई वतन ढाका व परिवार के अन्य सदस्य गोवा के लिए रवाना हो चुके हैं. कल हरियाणा के हिसार जिले में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार किया जाएगा. फतेहाबाद के भूथन कला में ढाका परिवार की बेटी सोनाली फोगाट 22 से लेकर 25 अगस्त तक गोवा टूर पर थी.
सोनाली की मौत की पुष्टि उनके भाई ने की. सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट कि वर्ष 2016 में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहीं टिकटॉक स्टार और बिग बॉस फेम सोनाली की इस मौत से पूरे देश में उनके समर्थक काफी दुखी है. सोनाली फोगाट 13 घंटे पहले 22 अगस्त की रात को अपने ट्विटर अकाउंट पर लास्ट डीपी लगाई थी. सोनाली ने फेसबुक अकाउंट पर भी अपनी फोटो अपलोड की थी. जिस पर सोनाली ने लिखा था कि दबंग लेडी, रियल बॉस लेडीस और ऑल लेडी स्माइल.
वहीं सोनाली फोगाट के दूसरे भाई वतन ढाका ने बताया कि रात को लगातार सोनाली से उनकी बात होती रही है. गांव के लोग अब शोक जताने उनके निवास पर आ रहे हैं. सोनाली फोगाट ने प्रारंभिक शिक्षा भी गांव के स्कूल से ही ली थी. वहीं सोनाली फोगाट के गांव के कुछ लोगों ने मौत पर संदेह प्रकट करते हुए कारणों की जांच की मांग की है.
सोनाली फोगाट के सहपाठी भूप सिंह का कहना था कि सोनाली को मारा गया है, उनके हृदयाघात की बात पच नहीं रही, सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए. सोनाली फौगाट जब भी अपने पैतृक गांव आती तो लोगों से मिलती थी और लोगों की समस्याएं भी सुनती थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Sonali Phogat
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान
साउथ एक्ट्रेस के लिए दूसरे पति ने कही दिल की बात, कहा- 'दर्द के बिना जीवन नहीं...', महालक्ष्मी ने दिया जवाब
विराट कोहली ने 56 शतक लगाने बैटर को बताया ‘सबसे खराब’, कहा- पहली गलती हो जाती है, लेकिन दोबारा...