होम /न्यूज /हरियाणा /Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट के गांव भूथन में मातम, ग्रामीण बोले- हार्ट अटैक से नहीं हुई मौत, CBI जांच हो

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट के गांव भूथन में मातम, ग्रामीण बोले- हार्ट अटैक से नहीं हुई मौत, CBI जांच हो

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से न‍िधन हो गया है.

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से न‍िधन हो गया है.

Sonali Phogat Death in Goa: सोनाली फोगाट के सहपाठी भूप सिंह का कहना था कि सोनाली फोगाट को मारा गया है, उनके हृदयाघात की ...अधिक पढ़ें

फतेहाबाद. भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के निधन की सूचना से फतेहाबाद के गांव भूथन में शोक की लहर व्याप्त है. सोनाली फोगाट भूथन की ही रहने वाली थीं. सोनाली फोगाट की दो बहनें और 2 भाई हैं. जिनमें से एक भाई रिंकू सोनाली के निधन की सूचना पाकर गोवा रवाना हो चुका है. दोपहर 3 बजे फ्लाइट से उनका शव गोवा से रवाना होगा, जो शाम तक हिसार पहुंचेगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा.

सोनाली फोगाट के दूसरे भाई वतन ढाका ने बताया कि रात को लगातार सोनाली से उनकी बात होती रही है. गांव के लोग अब शोक जताने उनके निवास पर आ रहे हैं. सोनाली फोगाट ने प्रारंभिक शिक्षा भी गांव के स्कूल से ही ली थी. वहीं सोनाली फोगाट के गांव के कुछ लोगों ने मौत पर संदेह प्रकट करते हुए कारणों की जांच की मांग की है.

चौपाल पर बैठे सोनाली फोगाट के सहपाठी भूप सिंह का कहना था कि सोनाली फोगाट को मारा गया है, उनके हृदयाघात की बात पच नहीं रही, सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए. सोनाली फोगाट जब भी अपने पैतृक गांव आतीं तो लोगों से मिलती थीं और लोगों की समस्याएं भी सुनती थीं.

चौपाल पर बैठे लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि सोनाली फोगाट गांव की बेटी थी. उनके निधन से पूरा गांव दुखी है. उनके साथ पढ़ चुके एक शख्स ने बताया कि सोनाली उनकी जूनियर थी, उन्होंने जब इलेक्शन लड़ा था तो गांव वालों ने चुनाव कैंपेन में भाग लिया. वे शुरू से ही कलाकारी और राजनीति में रुचि रखती थीं.

Tags: Haryana news, Sonali Phogat

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें