बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
फतेहाबाद. भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के निधन की सूचना से फतेहाबाद के गांव भूथन में शोक की लहर व्याप्त है. सोनाली फोगाट भूथन की ही रहने वाली थीं. सोनाली फोगाट की दो बहनें और 2 भाई हैं. जिनमें से एक भाई रिंकू सोनाली के निधन की सूचना पाकर गोवा रवाना हो चुका है. दोपहर 3 बजे फ्लाइट से उनका शव गोवा से रवाना होगा, जो शाम तक हिसार पहुंचेगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा.
सोनाली फोगाट के दूसरे भाई वतन ढाका ने बताया कि रात को लगातार सोनाली से उनकी बात होती रही है. गांव के लोग अब शोक जताने उनके निवास पर आ रहे हैं. सोनाली फोगाट ने प्रारंभिक शिक्षा भी गांव के स्कूल से ही ली थी. वहीं सोनाली फोगाट के गांव के कुछ लोगों ने मौत पर संदेह प्रकट करते हुए कारणों की जांच की मांग की है.
चौपाल पर बैठे सोनाली फोगाट के सहपाठी भूप सिंह का कहना था कि सोनाली फोगाट को मारा गया है, उनके हृदयाघात की बात पच नहीं रही, सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए. सोनाली फोगाट जब भी अपने पैतृक गांव आतीं तो लोगों से मिलती थीं और लोगों की समस्याएं भी सुनती थीं.
चौपाल पर बैठे लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि सोनाली फोगाट गांव की बेटी थी. उनके निधन से पूरा गांव दुखी है. उनके साथ पढ़ चुके एक शख्स ने बताया कि सोनाली उनकी जूनियर थी, उन्होंने जब इलेक्शन लड़ा था तो गांव वालों ने चुनाव कैंपेन में भाग लिया. वे शुरू से ही कलाकारी और राजनीति में रुचि रखती थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Sonali Phogat
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें
वनडे में डबल सेंचुरी, टेस्ट और टी20 में शतक, हार्दिक पंड्या की IPL टीम में तूफानी फॉर्म वाला खिलाड़ी
'कोई नहीं है टक्कर में', गेल ने IPL में जड़ा है सबसे तेज शतक, टॉप 5 में सिर्फ 1 भारतीय धुरंधर शामिल