सुभाष बराला ने कांग्रेस पर साधा निशाना
फतेहाबाद. प्रदेश में मुखयमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के नेतृत्व में ईमानदारी (Honesty) से सरकार (Government) चल रही है, विपक्ष आधारहीन बाते कर जनता को बरगलाने का काम कर रहा है. धान की पराली जलाने (Stubble Burning) से वातावरण दुषित होता है लेकिन सरकार समस्या के समाधान का प्रयास कर रही है. यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही.
इस दौरान सुभाष बराला ने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार ने मुखयमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पांच वर्षों के कार्यकाल में ईमानदारी से काम किया है. प्रत्येक वर्ग का समान विकास के अलावा युवाओं को मैरिट के आधार पर नोकरियां देने का काम किया है. जनहित की योजनाओं को लागू कर आमजन तक उसका लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है.
प्रदेश के उत्थाने के लिए लागू की जाएंगी योजनाएं
उन्होंने कहा कि अब भी भाजपा और जजपा की गठबंधन की सरकार मनोहर लाल के नेतृत्व में पांच वर्षों तक ईमानदारी से चलेगी तथा प्रदेश के उत्थान के लिए नई योजनाएं लागू की जाएगी. कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए अनाप शनाप ब्यानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता भाजपा सरकार के कार्यकाल को भली प्रकार जानती है. इनके बहकावे में नही आने वाली है.
किसानों की समस्या का किया जाएगा समाधान
पराली जलाने पर किसानों पर दर्ज मुकद्दमों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मिलजुल कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा ताकि पर्यावरण भी दूषित न हो तथा किसानों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े. भाजपा सरकार पूर्णरूप से ईमानदारी से काम करने के लिए प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें-
शादी से लौट रहे 4 दोस्तों की कार ट्रक से टकराई, चारों की मौत
पलवल में सवारियों से भरी प्राइवेट बस पेड़ से टकराई, 60 यात्री घायल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fatehabad news, Haryana news