सुरेंद्र पाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में महिला सुरक्षा के बारे में बताया कि वहां पर देर रात महिलाएं बेखौफ कहीं भी आ जा सकती हैं.
टोहाना. भारतीय मूल के सुरेन्द्र पाल (Surendra Paul) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अपने नाम का डंका बजा दिया है. उन्होंने नगर पार्षद का पद जीत कर हिन्दुस्तान का नाम रोशन किया है. सुरेंद्र पाल जींद जिले (Jind District) के गांव झाजन गांव के निवासी हैं. सुरेंद्र पाल वर्ष 2007 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. बीते वर्ष सीटी आॅफ वेस्ट टोरेंस के हीलटोन के वॉर्ड प्लेमपटोन से नगर पार्षद चुने गए हैं. सुरेंद्र इन दिनों हिन्दुस्तान आए हुए हैं. वे टोहाना में एक दोस्त के घर पहुंचने पर मीडिया कर्मियों से मिले. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में अपना पैर जमाने के लिए उन्होंने शुरूआती दौर में टैक्सी भी चलाई.
चार साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दे दी नागरिकता
सुरेंद्र पाल ने बताया कि मेरे धीरे-धीरे वहां के निवासियों से दोस्ती बढ़ती गई. चार वर्ष बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने नागरिकता दे दी. उसके बाद परिवार पालन पोषण के साथ राजनीतिक सफर भी रंग लाने लगा. बीते वर्ष नगर पार्षद के चुनाव हुए, तभी उन्होंने भी किस्मत अजमाने का फैसला किया, जिसमें वह कामयाब हुए. उन्होंने बताया कि वहां की राजनीति व हमारे देश की राजनीति में जमीन आसमान का अतंर है. वहां लोग समाजसेवा करने के लिए राजनीति में आते हैं, लेकिन हिन्दुस्तान में लोग अपने हित व स्वार्थ साधने लिए राजनीति में आते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Fatehabad news, Haryana news, Jind news