होम /न्यूज /हरियाणा /बिजली घर का ताला तोड़ तिजोरी में रखे लाखों रुपये चुरा ले गए चोर

बिजली घर का ताला तोड़ तिजोरी में रखे लाखों रुपये चुरा ले गए चोर

चोरों ने बिजली घर का ताला तोड़ दिया

चोरों ने बिजली घर का ताला तोड़ दिया

बिजली विभाग के एक्सईन बैनीवाल ने बताया कि विभाग द्वारा स्कीम के तहत शनिवार और रविवार को भी कैश काउंटर खोले गए थे जिसके ...अधिक पढ़ें

    फतेहाबाद के टोहाना हलके में चंडीगढ रोड स्थित 33 केवी बिजली घर की चेस्ट से लाखों रुपये की नकदी और हजारों का चेक चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना पाकर डीएसपी जोगिंदर शर्मा पहुंचे तथा गहनता से जांच के आदेश दिए. बिजली बोर्ड में लाखों की चोरी  का लगते ही एक्सईन बैनीवाल भी मौके पर आए.

    इस बारें में बिजली विभाग के एक्सईन बैनीवाल ने बताया कि विभाग द्वारा स्कीम के तहत शनिवार और रविवार को भी कैश काउंटर खोले गए थे जिसके बाद बैंक की छुट्टी होने के कारण कैश को चेस्ट में रख गया था. उन्होंने कहा कि हमेशा कैश को बैंक में जमा करवा दिया जाता है, किसी जानकार व्यक्ति को ही पता होता है कि बैंक में रुपये जमा नहीं करवाए हैं. जल्द चेस्ट को पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा.

    फौजी को झूठे रेप केस में फंसा रही थी युवती, अब तक ऐंठ चुकी थी 3 लाख रुपये

    रविवार को कर्मचारी कैश दफ्तर के सेफ में रखकर गए थे. सोमवार सुबह जब एसडीओ दफ्तर में पहुंचे तो उन्हें ताला टूटा मिला और सेफ में रखा कैश भी चोरी हो रखा था. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर डीएसपी जोगिंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की.

    Tags: Crime report, Fatehabad news, Haryana police

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें