फतेहाबाद. विदेशों में अक्सर देखा जाता है कि मानवता के नाते लोग छोटे से छोटे पशु पक्षियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, ऐसा ही नजारा हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) जिले के मिनी बाइपास पर देखा गया. जहां कुत्ते से बचने के लिए बिल्ली का बच्चा (Kitten) हाईटेंशन तार पर चढ़ गया. लोगों ने बिल्ली के बच्चे को खतरे में देखा तो तुरंत इसकी सूचना फतेहाबाद दमकल विभाग को दी.
सूचना पाकर दमकल विभाग के फायर ऑफिसर सतबीर सहारण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और करीब 50 फुट उंचे इस खंभे पर अपनी जान जोखिम में डालकर बिल्ली के बच्चे का रेस्कयू किया. यह बच्चा काफी घबराया हुआ था और हाई टेंशन तारों के बिल्कुल नीचे बैठा था.
फायर ऑफिसर सतबीर सहारण ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बिल्ली का एक बच्चा डर के मारे खंभे पर चढ़ गया है. सूचना पाते ही उन्होंने पहले बिजली निगम के संपर्क करके हाईटेंशन तार से गुजर रही बिजली को बंद करवाया. इसके बाद दमकल विभाग की लेडर से उन्होंने बिल्ली के बच्चे को खंभे से उतारा.
वहीं बिल्ली के बच्चे के रेस्क्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दमकल विभाग की टीम सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ते हैं. वहीं खंभे पर चढ़े बिल्ली के बच्चे को नीचे उतारा जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cat Rescue, Cats