फतेहाबाद: हरियाणा में आज फिर से बादल सक्रिय हुए हैं और मौसम का मिजाज बदला है. सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत में गरज़ के साथ बारिश औऱ ओलावृष्टि शुरू हो गई है. पहाड़ी इलाकों पर मौजूद कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में शुक्रवार दोपहर के बाद से देखने को मिल रहा है. कल शाम से आज सुबह तक पूर्वी पंजाब, हरियाणा के कई जिलों, दिल्ली और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के इलाकों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई हैं.
अब दिन चढ़ने के साथ बादलों में फुटाव हो रहा है, जिसके कारण अभी डबवाली, फतेहाबाद, भुना, टोहाना, आदमपुर, अग्रोहा, कैथल, राजौंद, पूंडरी, असंध, निसिंग, घरौंडा, मतलौदा, पानीपत एवं नोएडा में बादलों बनने से कही हल्की कही तेज़ बारिश हो रही है. फतेहाबाद, हिसार जिले में ओले भी गिर रहे हैं.
अगले कुछ घंटों में सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, हिसार, करनाल, पानीपत, शामली, बागपत, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, जिले में आंधी और गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. एक-दो जगहों पर भारी बौछारें और ओलावृष्टि थोड़े समय के लिए हो सकती है. बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, फाजिल्का, मुक्तसर, भटिण्डा, मानसा, संगरुर, लुधियाना, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली पर बादलों का बनना जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fatehabad news, Haryana weather