होम /न्यूज /हरियाणा /शातिर युवक ने दवाई लेने जा रही बुजुर्ग महिला की सोने की बालियां छीनी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

शातिर युवक ने दवाई लेने जा रही बुजुर्ग महिला की सोने की बालियां छीनी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

युवक दवाई लेने जा रही महिला की सोने की बालियां छीन कर फरार हो गया था

युवक दवाई लेने जा रही महिला की सोने की बालियां छीन कर फरार हो गया था

Chain Snatching: पुलिस ने सुराग जुटाते हुए आरोपी रोहन को गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने 17 हजार रुपये मे ...अधिक पढ़ें

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में पुलिस ने महिला के कानों से सोने की बालियां छीनने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक दवाई लेने जा रही महिला की सोने की बालियां छीन कर फरार हो गया था. फतेहाबाद निवासी रोहन के तौर पर पकड़े गए युवक की पहचान हुई.

बता दें कि फतेहाबाद शिव चौक में रघुनाथ मंदिर के पास एक बुजुर्ग महिला के कानों से बालियां झपटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान टोहाना के प्रभाकर कॉलोनी हाल फतेहाबाद निवासी रोहन के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार डीएसपी रोड निवासी मिंदरादेवी ने बताया है कि दो महीने पहले वह नागरिक अस्पताल दवाई लेने गई थी. वापस घर की तरफ आते समय बाइक पर सवार होकर आरोपी रोहन आया और घर तक छोड़ने की बात कही, लेकिन बुजुर्ग महिला ने मना कर दिया.

इसके बाद आरोपी बुजुर्ग महिला का पीछा करता रहा और जैसे ही रघुनाथ मंदिर के पास पहुंचा तो उसके कानों से सोने की बालियां झपट ली और फिर बाइक पर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन पुलिस ने सुराग जुटाते हुए आरोपी रोहन को गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने 17 हजार रुपये में बेची गई कानों की बालियां बरामद कर ली. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Tags: Haryana news, Haryana police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें