साइबर सिटी गुरुग्राम (Cyber City Gurugram) की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगस्टर अशोक राठी (Gangster Ashok Rathi) मर्डर केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की है. तीसरे आरोपी को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है. 16 नवंबर को अशोक राठी को घर में घुसकर उसकी हत्या की थी. बाइक सवार 3 युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया था.
लूट, डकैती, हत्या जैसे करीब 42 मामलों में संलिप्त रहे अलीपुर निवासी अशोक राठी की 16 नवंबर की सुबह उसके घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वह एक मामले में अदालत में सजा काट रहा था और घटना के एक माह पहले जमानत पर भोंडसी जेल से बाहर आया था.
पुलिस ने उसके भाई के बयान पर गैंगस्टर के गुर्गे अलीपुर निवासी बॉबी, सोनू तथा गांव हरियाहेड़ा निवासी सलीम के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. तीनों अशोक के खास गुर्गे थे रकम के लेनदेन को लेकर उनका विवाद हुआ था. तीनों में से दो आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ में आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 09, 2019, 17:57 IST