प्रतिकात्मक तस्वीर
साइबर सिटी गुरुग्राम की हाई प्रोफ़ाइल सुसाइटी में 21 साल की युवती के साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक वाक्या बीती रात का है जब पीड़िता नौकरी से छुट्टी कर वापस घर आ रही थी. आरोप है कि सुसाइटी की सीढ़ियों पर आरोपियो ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म करने की कोशिश की. किसी तरह से पीड़िता उनके चुंगल से भाग निकली और पुलिस के पास लिखित शिकायत दी. बता दें कि पीड़िता एक एमएनसी कंपनी में काम करती है और अमूमन देर शाम घर लौटती है.
शादी के 3 दिन बाद नवविवाहिता का किडनैप, बंदूक की नोक पर किया गैंगरेप
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ आईपिसी की धारा 354a, 376, 506, 509, 511 के तहत मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
फिलहाल पुलिस इन सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है. साथ ही पुलिस इस मामले से जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस की मानें तो फरार आरोपी भी जल्द उनकी गिरफ्तर में होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gurugram Police, Rape