गुरुग्राम. हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या (Murder in Gurugram) कर दी गई है. दीपावली (Diwali) की रात बदमाशों ने पूर्व सरपंच के घर में घुसकर परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो युवकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम (Gurugram) के मानेसर इंड्रस्टीयल थाना क्षेत्र के कासन इलाके में यह गोलीकांड हुआ है. परिवार पर कातिलाना हमले में 3 की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय विकास, 35 वर्षीय सोनू और 42 वर्षीय प्रवीण की इलाज के दौरान निजी अस्तपाल में मौत हो गई है. वहीं, बलराम, यश और राजेश को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया है. घायलों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है.
दरअसल, गुरुवार को दीपावली पूजन के वक़्त पूर्व सरपंच गोपाल राघव के घर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. शुरुआती तफ़्तीश में कासन गांंव के रहने वाले रिंकू और उसके अन्य साथियों पर वारदात को अंजाम देने का अंदेशा जताया जा रहा है. हांलाकि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. घटनाकांड के पीछे की वजह का भी अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि पारिवारिक रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Double Murder, Gurugram crime news, Gurugram murder case, Gurugram news, Gurugram Police, Haryana police