हिसार. नशे के कारण अक्सर रिश्ते खराब हो जाते हैं. हाल ही हिसार से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उकलाना थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढ़ाखेड़ा में शनिवार को पुलिस को कमरे में शव होने की सूचना मिली. खबर के अनुसार नारनौंद निवासी 27 वर्षीय नीतू की उसके पति ने नशे की हालत में हत्या कर दी. 30 वर्षीय राहुल फिलहाल पुलिस की पहुंच से दूर है. यह मामला तब खुला जब नीतू की बहन ने उसे बार बार कॉल किया. जब उसने बहुत देर तक नहीं उठाया तो वह उसके घर पहुंची. जैसे ही वह घर पहुंची उसके होश उड़ गए क्योंकि नीतू मृत अवस्था में पड़ी थी.
जानकारी के अनुसार नीतू की यह दूसरी शादी थी. नीतू का अपने पहले पति से तलाक हो गया था और उनका दो साल का बेटा भी है. अमर उजाला की खबर के अनुसार तलाक के बाद नीतू की राहुल से शादी हुई थी. कुछ दिनों पहले ही वे दोनों बुड्ढ़ाखेड़ा में बिश्नोई मंदिर के पास किराए से रहने आए थे. पड़ौसियों के अनुसार राहुल को नशे की आदत थी और इस कारण पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. पड़ौसियों का कहना है कि रात 12 बजे तक उनके घर से किसी तरह के झगड़े की आवाज नहीं आई थी.
शनिवार सुबह नीतू की बहन रितू ने उसे कॉल किया था. बहुत बार कॉल करने के बाद भी जब नीतू ने फोन नहीं उठाया तो रितू को चिंता हुई. ऐसे में वह नीतू के घर गई. यहां जब उसने गेट खोला तो बेड पर नीतू का शव पड़ा हुआ था. ये देखकर वह घबरा गई और चिल्लाने लगी, इस पर पड़ौसी एकत्रित हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. प्रथम दृष्टया तकिए से गला दबाने या गला घोंटे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. माना जा रहा है कि नशे की हालत में राहुल ने नीतू का गला दबा दिया होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cruel murder, Haryana news, Hisar news