हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि राज्य के अनुसूचित जाति के सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिलेगा. (File Photo)
जींद: हरियाणा में अनुसूचित जाति (SC) के सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण मिलेगा. इसके लिए सरकार 3 महीने में कोटा फिक्स करेगी. संत रविदास की 646वीं जयंती के उपलक्ष्य में जींद के नरवाना में आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह घोषणा की. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि एससी समुदाय के जो लोग उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें उद्योगों के लिए जमीन खरीदने पर 20% की छूट मिलेगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को व्यवसाय करने के लिए ऋण लेने पर 20% की अतिरिक्त ब्याज छूट भी मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद जिले के गांव रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम भी संत रविदास के नाम पर रखने का ऐलान किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में संत रविदास के नाम पर एक पीठ स्थापित की जाएगी, ताकि उनके जीवन का अध्ययन कर उनके विचारों का प्रचार- प्रसार किया जा सके. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पीपली के पास संत रविदास का स्मारक बनाने के लिए जमीन की पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि स्मारक के पास एक स्कूल और छात्रावास भी स्थापित किया जाएगा.
लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे मोनू डागर का साथी गिरफ्तार, ट्रक यूनियन में की थी फायरिंग
प्राइवेट स्कूलों से हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने मांगी ये जानकारी, पेरेंट्स हुए खफा
मनोहर लाल खट्टर ने अनुसूचित जाति के लोगों को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीद पर दी जाने वाली छूट भी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार व उद्यमिता में बढ़ावा देने के लिए बैंकों के अलावा सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु एक ‘कैपिटल फंड’की स्थापना की जाएगी. उन्होंने नरवाना में संत रविदास धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 29 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Manohar Lal Khattar, Haryana Government, Reservation in Promotion