IT के 10 अफसरों ने भव्य बिश्नोई से 89 घंटे में पूछे 146 सवाल, कुलदीप ने ट्वीट कर BJP पर साधा निशाना
हरियाणा के हिसार जिले में शुक्रवार को इनकम टैक्स टीम की रेड पड़ने के बाद शनिवार को दिल्ली में भी रेड की कार्रवाई खत्म हो गई है. कार्रवाई खत्म होने के बाद कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने अधिकारियाें द्वारा पूछे गए सवालाें का जवाब देते हुए आंकड़े साझा किए. भव्य ने कहा कि इस दौरान 10 इंस्पेक्टरों ने उनसे करीब 89 घंटे में 146 सवाल पूछे. इससे पहले आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नाेई ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा कि "फूंक मार के बुझाने की बीजेपी की क्या गजब कोशिश थी,.. हम वो चिराग हैं जिसे आंधियों ने पाला है."
“फूँक मार कर भुजाने की बहुत नाकाम कोशिश थी वो, अरे हम वो चिराग़ हैं जिसे आँधियों ने पाला है।”
पिछले चार दिनों से हमारे लिए चिंतित रहे मेरे प्यारे साथियों आपका दिल से आभार। आपका यह प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। मैं भाजपा से नहीं डरता, बस आप मेरा साथ मत छोड़ना। 🙏
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 27, 2019
जिस प्रकार से भाजपा ने राजनीतिक द्वेस से मुझे और मेरे परिवार को ४ दिन तक प्रताड़ित करने का प्रयास किया, यह उनकी छोटी सोच है।यहाँ तक कि मेरी बूढ़ी और बीमार माँ को भी नहीं बक्षा।मैंने हमेशा ईमानदारी और सिद्धांतों का जीवन जिया है। ना मैं भाजपा से कभी डरा और ना डरूँगा।
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 27, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Congress, Hisar news, Income tax raid