होम /न्यूज /हरियाणा /MLA कुलदीप बिश्नोई को जान से मारने की धमकी, मांगी 2 करोड़ की फिरौती

MLA कुलदीप बिश्नोई को जान से मारने की धमकी, मांगी 2 करोड़ की फिरौती

जनहित कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई से मांगी दो करोड़ रुपये की फिरौती.

जनहित कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई से मांगी दो करोड़ रुपये की फिरौती.

Kuldeep Bishnoi News: कुलदीप बिश्नोई के अनुसार 15 फरवरी यानी की आज सुबह उन्हें व्हॉट्सप पर एक मैसेज मिला है जिसमें ​2 क ...अधिक पढ़ें

हिसार. विधायक कुलदीप बिश्नोई से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने का एक मामला हाल ही सामने आया है. इसे लेकर कुलदीप बिश्नोई ने हिसार एसएचओ को शिकायत पत्र देकर पूरे मामले के बारे में बताया है. यह बात सामने आने के बाद से प्रशासन और राजनीति में हलचल बढ़ गई है. कुलदीप बिश्नोई के अनुसार 15 फरवरी यानी की आज सुबह उन्हें व्हॉट्सप पर एक मैसेज मिला है जिसमें ​2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. साथ ही मैसेज के जरिए ही यह कहा गया है कि यदि फिरौती नहीं मिलती है तो उनके प​रिवार के लोगों की जान को खतरा हो सकता है. ऐसे में कुलदीप बिश्नोई ने पुलिस ने जल्द ही इस सिलेसिले में कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही परिवार की सुरक्षा का खयाल रखने के लिए भी कहा गया है.

ये लिखा है पत्र में
कुलदीप बिश्नोई ने एसएचओ को जो पत्र भेजा है, उसमें यह लिखा है कि जल्द से जल्द इस मामले को गंभीरता से लिया जाए. अपराधी मेरे परिवार को किसी तरह से नुकसान पहुंचाए उससे पहले ही कोई कार्रवाई की जाए. कुलदीप बिश्नोई को यह फिरौती वाला मैसेज मंगलवार सुबह 7 बजकर 29 मिनट पर मिला था. उसके बाद वे काफी परेशान हो गए थे.

kuldeep bishnoi, hisar

एसएचओ को भेजा गया पत्र.

दिनांक 15-02-2022

पत्र में कुलदीप बिश्नोई ने व्हॉट्स नम्बर की जानकारी दी है, जिससे मैसेज आया है. धमकी वाले मैसेज में 19 फरवरी तक फिरौती की रकम देने की मांग की गई है. फिरौती के मैसेज में यह भी कहा गया है कि यदि 2000 के नोट की व्यवस्था नहीं होती है तो उसकी जगह शुद्ध सोना भी चलेगा. फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद से पुलिस तेजी से आरोपी को ढूंढने में जुट गई है.

Tags: Congress, Hariyana, Hisar news, Ransom

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें