14 वर्षीय बच्चे नाबालिग बच्चे को अगवा कर उसके साथ कुकर्म करके उसका वीडियो वायरल कर दिया. (File photo)
हिसार. हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले के गांव निवासी 14 वर्षीय बच्चे नाबालिग बच्चे को अगवा कर (Kidnap) उसके साथ कुकर्म करके उसका वीडियो वायरल कर दिया. यह वायरल वीडियो जब 14 वर्षीय बच्चे के पिता के पास पहुंचा तो उसके पिता ने बच्चे से इस बारे पूछा. पीड़ित बच्चे ने राेते हुए आपबीती बयां कर दी. मामले में बच्चे के पिता ने सदर थाना पुलिस (Police) को शिकायत दी है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उसने सोमवार को एक अपने फोन पर एक वीडियो देखी. जिसमें आरोपित उसके बेटे के साथ गलत काम कर रहा है और दूसरा वीडियो बना रहा था. उसने अपने बेटे से इस बारे पूछा तो वह रोने लगा और उसने बताया कि आरोपितों ने उसे कहा कि अगर इस मामले के बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे.
बोलेरो गाड़ी में अपहरण कर ले गए
समझाने पर उसके बेटे ने बताया कि करीब दो महीने पहले वह घर के नजदीक खेल रहा था. जब वह खेल कर वापिस घर जाने लगा तो आरोपित उसे जबरदस्ती अपनी बोलेरो गाड़ी में अपहरण कर ले गए. उसे आरोपित सुनसान जगह पर ले गए. वहां उनमें से एक ने उसके साथ गलत काम किया और दूसरे ने उसकी वीडियो बना ली. इसके बाद वे उसे घर के पास उतार गए.
पुलिस ने दर्ज किया केस
आरोपितों ने उसे आते समय जान से मारने की धमकी भी दी कि इस बारे में किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देंगे. शिकायतकर्ता ने पुलिस से उन्हें और उसके बच्चे की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. पुलिस ने शिकायत पर अपहरण, पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
.
Tags: Crime News, Haryana news, Haryana police
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार