होम /न्यूज /हरियाणा /लड़कियों की शादी की उम्र 21 पर कैबिनेट की मुहर, हिसार में 'लाडो पंचायत' ने मनाया जश्न, जानिए क्यों?

लड़कियों की शादी की उम्र 21 पर कैबिनेट की मुहर, हिसार में 'लाडो पंचायत' ने मनाया जश्न, जानिए क्यों?

लड़कियों की शादी की उम्र 21 करने के मोदी कैबिनेट के फैसले पर हिसार ही लाडो पंचायत खुशी जाहिर की.

लड़कियों की शादी की उम्र 21 करने के मोदी कैबिनेट के फैसले पर हिसार ही लाडो पंचायत खुशी जाहिर की.

Modi Cabinet seal on 21st age of marriage for Girls: सुनील जागलान ने कहा कि सेल्फ़ी विद् डॉटर का मक़सद है, लड़की के चेह ...अधिक पढ़ें

हिसार. लाडो पंचायत के ज़रिए देश की लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष (21st Age of Marriage of Girls) करने के लिए प्लेटफ़ार्म बनी लाडो पंचायत (Lado Panchayat) की टीम ने शुक्रवार को हिसार के नलवा गांव में जश्न मनाया गया. लाडो पंचायत टीम के फ़ाउंडर सुनील जागलान (Sunil Jaglan) ने कहा कि अगर किसी ने लोकसभा में इस बिल का विरोध किया तो लाडो पंचायत फिर लोकसभा में इस सांसद के क्षेत्र में उसका विरोध करेंगे.

लड़कियों ने कहा सुनील जागलान ने लड़कियों के लिए सैकड़ों अभियान शुरू किए, जिसका असर बहुत महत्वपूर्ण है. अब उनके नेतृत्व में उठी मांग को सरकार ने मान लिया है, आज ख़ुशी का दिन है. हम सब इसे मना रहे हैं. सुनील जागलान ने कहा कि वर्ष 2012 से बेटी बचाओ, सेल्फ़ी विद डॉटर, बेटियों के नाम नेमप्लेट जैसे सैकड़ों अभियान सफल होने से जो मज़बूती हमें मिली. उसकी ऊर्जा को हमने इस अभियान में लगाया. जागलान के अभियानों की तारीफ खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं.

सेल्फी विद डॉटर का मकसद लड़की के चेहरे पर स्थायी मुस्कान 

सुनील जागलान ने कहा कि सेल्फ़ी विद् डॉटर का मक़सद है, लड़की के चेहरे पर स्थायी मुस्कान और वहीं हमने करने की कोशिश की. हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का शुक्रिया करते हैं कि उन्होंने देश में महिलाओं की ज़िंदगी में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाले हमारे सभी अभियान योजना व नियम बनाकर आगे बढ़ाने का काम किया है.

लड़कियों ने कहा कि हम सब लड़कियों को अब विश्वास हो गया है कि सरकार हमारे लिए सार्थक तौर पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ लागू कर रही है. वरना हमारे यहां तो अधिकतर शादियां 12वीं करते ही हो जाती थी. अब लड़कियां कॉलेज जाएंगी और अपने सपने पूरे करेंगी.

जब तक कानून न बने लाडो पंचायत का अभियान जारी रहे

सुनील जागलान ने कहा जब तक बिल पास होकर क़ानून ना बने तक लाडो पंचायत जारी रहेगी. टीम लाडो 21 से पहले शादी का बहिष्कार करती रहेगी. लड़कियों ने कहा कि यह हमारी ज़िंदगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है. जब सरकार ने कैबिनेट में हमारी लाडो पंचायत की मांग पूरी करने की तरफ़ राह दिखा दी है, हमें उम्मीद है, जल्द ही पक्ष विपक्ष सभी पूर्ण बहुमत से इसे 21 कर देंगे.

राजकीय कॉलेज नलवा की प्रोफ़ेसर कविता ने कहा कि हमें गर्व है, कि हमारे कॉलेज की लड़कियां इस मुहिम में शामिल हुईं और बड़ा बदलाव के हम सब सहभागी बने. ग़ौरतलब है सुनील जागलान के अभियानों की तारीफ़ भारत ही नहीं बल्कि नेपाल सरकार भी कर चुकी है. उनके द्वारा सार्क देशों में भी महिला सशक्तिकरण के अभियान मज़बूती से शुरू कर रखे हैं.

Tags: Beti Bachao-beti Padhao, Haryana news live, Hisar news, Modi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें