होम /न्यूज /हरियाणा /हिसार में Omicron की दस्तक: दुबई, ऑस्ट्रेलिया से लौटे 2 युवकों में 12 दिन बाद वेरिएंट की पुष्टि

हिसार में Omicron की दस्तक: दुबई, ऑस्ट्रेलिया से लौटे 2 युवकों में 12 दिन बाद वेरिएंट की पुष्टि

हिमाचल में कोरोना वायरस के नए मामले.

हिमाचल में कोरोना वायरस के नए मामले.

Hisar Omicron Case: गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के चार केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ जिले में एक्टिव केस 8 तथा र ...अधिक पढ़ें

हिसार. कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने हिसार में भी दस्तक दे दी है. गुरुवार को जिले में कोरोना के कुल 4 पॉजिटिव केस (4 Positive Case) सामने आए हैं, जिनमें से दो नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) से संक्रमित हैं. पॉजिटिव मिले 4 केसों में से तीन मरीजों की बाहर के देशों में ट्रैवल हिस्ट्री है. चार नए केसों के साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव केसों (Corona Active Case) का आंकड़ा एकदम से दोगुना बढ़कर 8 पर पहुंच गया है. दिसंबर महीने में पहली बार एक साथ कोरोना के चार केस मिले हैं.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि ओमिक्रॉन से ग्रस्त मिले दो मरीज 18 से 20 दिसंबर को दुबई व एक ऑस्ट्रेलिया से आए थे. एयरपोर्ट पर इनके सैंपल नेगिटिव मिले थे. इस कारण इनको हिसार भेज दिया गया था. यहां पर इनकी जांच करवाने पर कोविड पॉजिटिव मिले थे. तब इनके सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे. आज मिली रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों मरीजों में ओमिक्रॉन के लक्षण हैं. इन दोनों मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और फिलहाल इनकी हालत ठीक है.

रिकवरी रेट 97.88 पहुंचा 

गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के चार केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ जिले में एक्टिव केस 8 तथा रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 8 लाख 24 हजार 201 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 54 हजार 10 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कुल 52 हजार 861 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147, जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 863 मामले दर्ज किए गए हैं.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. तरूण ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कुल 17 लाख 70 हजार 231 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. 10 लाख 93 हजार 632 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 6 लाख 76 हजार 599 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.

Tags: Haryana Corona Update, Hisar news, Omicron New Case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें