होम /न्यूज /हरियाणा /हरियाणा: तहसील परिसर में 3000 रुपये रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार, Google Pay से ली घूस

हरियाणा: तहसील परिसर में 3000 रुपये रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार, Google Pay से ली घूस

आरोपी क्लर्क को कोर्ट में पेश करेगी विजिलेंस

आरोपी क्लर्क को कोर्ट में पेश करेगी विजिलेंस

Hisar News: स्टेट विजीलेंस इंस्पेक्टर धर्मबीर दहिया ने बताया कि आरोपित से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं और रिश्वत के पै ...अधिक पढ़ें

हिसार. हरियाणा स्टेट विजिलेंस टीम (State Vigilance Team) ने हिसार तहसील कार्यालय में छापामारी की है. टीम ने वहां से 3 हजार की रिश्वत लेते हुए क्लर्क को गिरफ्तार (Clerk Arrested) किया है. पकड़ा गया आरोपी गांव बुरे वासी क्लर्क नवनीत पंघाल तहसीलदार हरिकेश गुप्ता के दफ्तर में कार्यरत है. आरोपी सरकारी मदद की राशि जारी करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था.

विजिलेंस इंस्पेक्टर धर्मबीर दहिया के अनुसार नवनीत पंघाल ने अंतरजातीय विवाह में दिए जाने वाली आर्थिक मदद जारी करवाने के नाम पर तीन हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. इस बारे में लांधड़ी गांव वासी एक लक्ष्मण की तरफ से शिकायत दी गई थी. लक्ष्मण के अनुसार उसने रोहतक वासी एक युवती से अंतरजातीय शादी की थी.

शादी के बाद सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद की राशि रिलीज करने के नाम पर तीन हजार रुपए की मांग कर रहा था. इसके बाद विजीलेंस ने इस मामले में कार्रवाई की है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नवनीत पंघाल ने करीबन ढाई हजार रुपए गूगल पे के जरीए एक नंबर पर ट्रांसफर करवाए थे.

बीडीपीओ ड्यूटी भगवानदास को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. टीम आरोपी क्लर्क को पकड़कर विजिलेंस दफ्तर लेकर गई है. फिलहाल विजिलेंस टीम ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसमें एक आरोपी का खुद का फोन है और दूसरा वह फोन है जिस नंबर पर पैसे भेजे गए हैं, वह भी आरोपी नवनीत के पास से मिला है. आरोपित क्लर्क को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Tags: Bribe news, Haryana news, Hisar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें