इससे पहले भी मेरठ में कोरोना भगाने का दावा करते हुए चाय बेची जा रही थी. मेरठ में एक चायवाला उस वक्त खूब चर्चा में रहा था जब उसने कोरोना से बचाने वाली चाय कहकर अपनी दुकानदारी चमकाई थी. उस वक्त इस चायवाले को भी हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई थी. अब कोरोना से बचाने वाला ये लॉकेट आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे लॉकेट पर क्या प्रतिबंध लगता है ये देखने वाली बात होगी.
हिसार. दो दिनों तक शांत रहने का बाद एक बार फिर कोरोना ने अपना रूप दिखाया है. गुरुवार को हांसी में कोरोना (Corona Virus) के 11 मरीज (Patient) मिले हैं. इनमें से दो कोरोना संक्रमित जिला पुलिस मुख्यालय के कर्मचारी हैं. एसपी कार्यालय में कोरोना के मरीज मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी दो दिनों के लिए कार्यालय को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि जिला पुलिस मुख्यालय के कुछ दिन पूर्व सभी कर्मचारियों के सैंपल भी हुए थे. सभी कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव रही थी. लेकिन कुछ कर्मचारी उस दौरान सैंपल नहीं दे पाए थे जिसके बाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिए गए. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूप में तैनात एक कर्मचारी पॉजिटिव मिला है.
इसी कार्यालय एक अन्य कर्मचारी कुछ दिन पूर्व संक्रमित पाया गया था. इसके अलावा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी गुरुवार को कोरोना संक्रमित मिला है. आगामी दो दिनों तक जिला पुलिस मुख्यालय की सभी ब्रांच बंद रहेंगी. अब एसपी कार्यालय सोमवार को खुलेगा व इससे पूर्व समूचे कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा. हांसी में कोरोना के अब तक कुल 242 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं.
कोरोना का कहर
हरियाणा में कोरोना का कहर तेज हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 19 लोगों की मौत हो गई और 1881 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 1014 लोग ठीक होकर घरों को लौटे हैं.
70 हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार 99 पर पहुंच गई है. इसमें से 79.93 फीसद यानि 55 हजार 889 मरीज ठीक हो चुके हैं और 13 हजार 470 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में 224, सोनीपत में 190, फरीदाबाद में 150, पानीपत व पंचकूला में 128-128, सिरसा में 115, करनाल में 112, हिसार में 111, कुरुक्षेत्र में 100, रेवाड़ी में 94, अंबाला व यमुनानगर में 92-92, नारनौल में 61, जींद में 60, फतेहाबाद में 50, कैथल में 41, रोहतक में 32, झज्जर में 28, भिवानी में 26, पलवल में 22, नूंह में 15 तथा चरखी दादरी में दस संक्रमित मिले.
.
Tags: Corona Virus, COVID 19, Haryana news, Hisar news