से विधायक नरेश कौशिक (Naresh Kaushik) पर भरोसा जताया है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2019 (Assembly Election 2019) के मैदान में उतरने के लिए नरेश कौशिक को टिकट दिया है. टिकट लेकर बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) लौटे नरेश कौशिक का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजा कर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बहादुरगढ़ शहर में एक जुलूस भी निकाला. पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी नरेश कौशिक ने कहा कि पिछले 5 साल में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बहादुरगढ़ हल्के का संपूर्ण विकास किया है और आने वाले चुनाव में बहादुरगढ़ की जनता बीजेपी का पूरा साथ देगी.
नरेश कौशिक का कहना है कि अगर वे जीते तो बहादुरगढ़ हल्के की विकास यात्रा को ऐसे ही आगे बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने बीजेपी के आला नेताओं द्वारा खुद पर दोबारा भरोसा जताने पर सभी का धन्यवाद भी किया. कौशिक का यह भी कहना है कि उनके कार्यकाल में बहादुरगढ़ हल्के में बहुत सारे विकास कार्य करवाए गए, जिसके बाद अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 01, 2019, 10:05 IST