होम /न्यूज /हरियाणा /कांग्रेस विधायक डॉ. कुलदीप वत्स ने बताया-राहुल गांधी को क्यों नहीं लगती है ठंड?

कांग्रेस विधायक डॉ. कुलदीप वत्स ने बताया-राहुल गांधी को क्यों नहीं लगती है ठंड?

कांग्रेस विधायक डा.कुलदीप वत्स राहुल गांधी की भाारत जोड़ो यात्रा के  हरियाणा में दूसरे चरण के शेड्यूल की जानकारी दी.

कांग्रेस विधायक डा.कुलदीप वत्स राहुल गांधी की भाारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा में दूसरे चरण के शेड्यूल की जानकारी दी.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Haryana: डा.कुलदीप वत्स ने इनेलो सहित पूरे विपक्ष को चुनौती दी कि यदि विपक्ष राहुल गा ...अधिक पढ़ें

झज्जर. शरद औऱ बर्फीली हवाओं के बीच भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान आखिरकार राहुल गांधी टी-शर्ट (Rahul Gandhi in T-shirt) क्यों पहनते हैं,  इस बात का जवाब कांग्रेस के हलका बादली के विधायक डा.कुलदीप वत्स ने मीडिया के सामने दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकहित में हमारे संत महात्मा आमजन के कल्याण के लिए तपस्या करते थे, ठीक उसी तरह ही राहुल गांधी अपनी इस यात्रा को नफरत की राजनीति से जनता का पीछा छुड़ाने के लिए तपस्या रूपी यात्रा निकाल रहे हैं. इसमें ताकत बन रही है देश की जनता. कारण कि जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे है, वहीं पर जनता का जनसमूह इतनी तादाद में उनके साथ चलता है कि शरद हवाओं में राहुल गांधी को एक तरह से गर्मी का एहसास होता है.

डा.कुलदीप वत्स अपने कार्यालय में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की हरियाणा की दूसरी चरण की यात्रा के शेड्यूल की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें धनखड़ ने कहा था कि देश तो सदियों से जुड़ा हुआ है, बेहतर हो कि राहुल गांधी अपनी पार्टी को जोड़ें डा.वत्स ने कहा कि भाजपाध्यक्ष धनखड़ पहले अपने गिरबां में झांके और यह सवाल करने से पहले यह बताएं कि यदि उन्हें और उनकी पार्टी को देश से इतना ही प्रेम है तो पहले यह बताएं कि उन्होंने या फिर उनकी पार्टी ने आरएसएस के कार्यालय में तिरंगा झंडा क्यों नहीं फहराया.

इनेलो प्रवक्ता नरेश शर्मा द्वारा राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल उठाते हुए यात्रा के दौरान उनके फाईव स्टॉर होटलों में रात गुजारने के सवाल पर जवाब देते हुए डा.कुलदीप वत्स ने इनेलो सहित पूरे विपक्ष को चुनौती दी कि यदि विपक्ष राहुल गांधी के यात्रा के दौरान फाईव स्टॉर होटलों में रुकने का एक भी सबूत दे दें तो कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि स्वयं राहुल गांधी पूरे देश की जनता से माफी मांगेंगे.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला द्वारा राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसकर कांग्रेस के बेरोजगार होने पर ही इस यात्रा को निकालने के तंज का जवाब देते हुए डा.कुलदीप वत्स ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि देश के सबसे बड़े नेता स्वर्गीय चौ.देवीलाल के नाम को डुबोने का काम यदि किसी ने किया है तो वह दुष्यन्त चौटाला ही हैं.

Tags: Bharat Jodo Yatra, BJP, Haryana Congress, Rahul gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें