होम /न्यूज /हरियाणा /शादी में मामूली सी बात से गुस्साए दामाद ने चाचा ससुर पर बरसा दीं गोलियां, मौके पर हो गई मौत

शादी में मामूली सी बात से गुस्साए दामाद ने चाचा ससुर पर बरसा दीं गोलियां, मौके पर हो गई मौत

बहादुरगढ़ में शादी समारोह में दामाद ने अपने चाचा ससुर को गोलियों से भून डाला, जिससे ससुर की मौके पर मौत हो गई.

बहादुरगढ़ में शादी समारोह में दामाद ने अपने चाचा ससुर को गोलियों से भून डाला, जिससे ससुर की मौके पर मौत हो गई.

Big Crime in Bahadurgarh: 45 वर्षीय मृतक गंगा जीवन अपने दामाद उमेश के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. ...अधिक पढ़ें

बहादुरगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ के झज्जर जिले से सामने आई है. जहां एक दामाद ने अपने ही चाचा ससुर को गोलियों से भून डाला. वजह बस एक मामूली सा झगड़ा था लेकिन दामाद के गुस्से ने सब लील लिया. दरअसल 45 वर्षीय मृतक गंगा जीवन अपने दामाद उमेश के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. यहां किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि उमेश का अपने गुस्से पर काबू ही नहीं रहा.

उमेश ने आव देखा ना ताव अपने चाचा ससुर पर गोलियांं बरसाना शुरू कर दिया. उसने कई ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें से पांच गोलियां गंगा जीवन को लगीं. इससे चाचा ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद उमेश वहां से फरार हो गया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच 

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान गुड़गांव के खांडसा गांव निवासी गंगा जीवन के रूप में हुई है. वही आरोपी दामाद उमेश उर्फ बन्टू झज्जर के सोंधी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी दामाद की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वारदात के पीछे की असल वजह उमेश की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगी.

गौरतलब है कि गंगा जीवन ने अपने भाई की मृत्यु के बाद उसके परिवार को संभाला था. गंगा जीवन ने ही अपनी भतीजी मोनिका की शा​दी उमेश से बड़े धूम धाम से करवाई थी. लेकिन उसे क्या पता था कि जिस दामाद को वह बेटा समझकर अपना रहा है, वही एक दिन उसका काल बन जाएगा.

Tags: Crime News, Hariyana, Murder

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें