महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
झज्जर. हरियाणा के झज्जर (Jhajjar) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां जिले के बहादुरगढ़ में खाने के पैसे मांगने पर ढाबा संचालक को एक युवक ने चार गोलियां मार दी. कार में सवार होकर आए युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देते ही युवक मौके से फरार हो गया. ये वारदात दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर सांखोल गांव के पास जसवंत ढाबे (Jaswant Dhaba) पर देर रात हुई.
घायल ढाबा संचालक की पहचान मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले सांधी कामेश्वर राव के रूप में हुई है. घायल को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कामेश्वरर राव पिछले 10 साल से नेशनल हाईवे पर ये ढाबा चला रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, आरोपी अभी तक फरार है.
आंध प्रदेश के जिले श्रीकुलाम के गांव रूशीकुडा निवासी सांधी कामेश्वर राव उर्फ लंबू गांव सांखोल के पास रोहतक रोड पर करीब 10 साल से जसवंत ढाबा के नाम से ढाबा चलाता है. हर रोज की तरह वह रविवार रात को भी ढाबे पर बैठा था. रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर कार में सवार होकर एक युवक आया और उसने खाना पैक कराया.
जब उससे खाने के पैसे मांगे तो वह झगड़ने लगा. इसी बात पर तैश में आकर युवक ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाली और सांधी कामेश्वर राव पर अंधाधुंध गोलियां चला दी. गोलियों की आवाज सुनकर पास में दुकान चलाने वाला उसका भाई व अन्य लोग भी वहां आ पहुंचे. इस बीच हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Haryana news, Haryana news live, Haryana police