भाजपा नेता
बहादुरगढ़ में इनेलो की महिला कार्यकर्ता को आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में भाजपा के दो नेताओं पर एफआईआर दर्ज हो गई है. भाजपा के मंडल महामंत्री राजेष मकड़ौली और इतिहास संकलन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेष शेखावत समेत 9 लोगों पर एफआईआर हुई है. जीआरपी पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन भाजपा नेता शहर में होने के बावजूद गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं. इनेलो कार्यकर्ता ललिता की 5 अप्रैल ने रेल से टकराकर आत्महत्या कर ली थी. मृतका की मां की शिकायत पर भाजपा नेताओं पर एफआईआर हुई है.
ललिता इनेलो की कार्यकर्ता थी. लाईन पार के वार्ड नम्बर 2 में अपनी दो बेटियों और पति के साथ रहती थी. आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोग और भाजपा नेता राजेष मकड़ौली उसे बेटियों की जिंदगी खराब करने के नाम पर परेशान करते थे. सरकार का डर भी दिखाया जाता था. कई बार पुलिस को शिकायत की लेकिन हर बार डर और दबाव में समझौता करवा दिया जाता.
मानसिक प्रताड़ना और बेटियों की जिंदगी खराब करने की शिकायत मृतका ने 18 फरवरी को लाईनपार थाना पुलिस को दी थी. लेकिन उस वक्त नरेन्द्र एएसआई ने समझौता करवा दिया. उस समझौते में भी ललिता ने राजेश मकड़ौली समेत 6 लोगों का नाम लिखकर लिखा है कि अगर उसके या उसकी बेटियों और पति को कुछ भी होता है तो इन्हे दोषी मानकर इन पर कार्यवाही की जाये.
मृतका की मां राजो ने जीआरपी थाना पुलिस को षिकायत देकर भाजपा नेता राजेश मकड़ौली, दिनेश शेखावत, पवन, बिल्लू, धर्मपाल प्रॉपर्टी डीलर, सतीष, महेन्द्र, पवन और पार्शद मूर्ति के लड़के काली के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने की एफआईआर दर्ज करवाई है. मृतका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी को आरोपियों ने बहुत परेशान कर रखा था.
मृतक ललिता राजनीति के साथ सामाजिक कार्यो में भी लगातार सक्रिय रहती थी. जीआरपी पुलिस ने सतीश पंडित और पवन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भाजपा नेताओं समेत सात आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकि है. जीआरपी थाना प्रभारी जयपाल का कहना है कि जल्द ही बाकि आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मृतक ललिता के माता-पिता वार्ड नम्बर 1 में रहते हैं और वो खुद अपने परिवार के साथ वार्ड नम्बर 2 में रह रही थी. मृतका के पति दिल्ली में एक कॉरियर कम्पनी में काम करते थे. रात करीब 1 बजे वो घर से निकलकर बराही फाटक के पास पहुंची और वहीं पर रेल से टकराकर उसने आत्महत्या कर ली थी. परिजनों की शिनाख्त और बयान के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-
जींद में सपना चौधरी की झलक पाने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने
अपनों ने किया किनारा तो पुलिस ने दिया सहारा, महीनों से लापता युवक को मिलवाया मां से
ANALYSIS: हरियाणा के ये दो युवा सांसद कैसे बन गए बीजेपी के लिए सिरदर्द?
.
Tags: BJP, Crime report, Haryana news, Haryana police, Jhajjar news
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक