मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते हुए
छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने फ़्लाईओवर से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है. मामला बहादुरगढ़ का है. कंप्यूटर टीचिंग करने वाली युवती ने नजफगढ़ रोड फ्लाईओवर से छलांग लगाई. राहगीरों ने युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मृतका युवती शहर के धर्म विहार की रहने वाली थी और बालोर रोड के एक कंप्यूटर सेंटर पर टीचिंग की जॉब कर रही था. मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि परनाला गांव का युवक नीरज उसे काफी वक्त से तंग कर रहा था. आते जाते रास्ते में भी तंग करता था और शादी करने के लिए कहता था. नीरज को कई बार छेड़खानी और परेशान नहीं करने के लिए समझाया भी गया, लेकिन उसने तंग करना नहीं छोड़ा.
नशीला पदार्थ पिलाकर किया छात्रा का अपहरण, सुनसान जगह ले जाकर किया गैंगरेप
इसी बात से परेशान होकर युवती ने फ़्लाईओवर से छलांग लगाकर जान दे दी. पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस जांच अधिकारी का कहना है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|