हरियाणा के झज्जर में हुई घटना के बाद मामले की पड़ताल के लिये पहुंची पुलिस
झज्जर. हरियाणा के झज्जर में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के लिए पहले तो पति ने अपनी पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया और बाद में उसकी जमकर पिटाई भी की. इतना ही नहीं आरोपी पति ने किसी नुकीली चीज से पत्नी के हाथ पर अपना नाम तक लिख दिया. आरोपी पति ने हत्या के कई घंटे बाद तक अपनी पत्नी को घर में ही रखा और बाद में खुद को फंसता देख शव को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ के लाइन पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
मामला बहादुरगढ़ के छोटू राम नगर का है. मृतका की पहचान 21 वर्षीय शीतल के रूप में हुई है. शीतल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज की रहने वाली थी. 2 साल पहले उसकी शादी उत्तर प्रदेश निवासी बीर सिंह के साथ राजधानी दिल्ली के नांगलोई आर्य समाज मंदिर में हुई थी. बीर सिंह दिल्ली में ब्याह शादियों में कैटरिंग का काम करता है. शादी के बाद से ही शीतल से दहेज लाने की मांग की जाती थी और नहीं लाने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था. कई बार घरवाले शीतल के साथ मारपीट के बाद उसे घर भी ले गए, लेकिन बीर सिंह शीतल को वापस ले आया था.
पुलिस जांच अधिकारी जयकरण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बीर सिंह के घर में कोई संदिग्ध घटना हुई है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शीतल का शव घर के कमरे में पड़ा हुआ था. उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया और उसके परिजनों को सूचना दी. फिलहाल शीतल की मां के बयान के आधार पर उसके पति बीर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन बीर सिंह अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं.
.
Tags: Haryana news, Jhajjar news
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'