होम /न्यूज /हरियाणा /हरियाणा: निकाय चुनाव से पहले बहादुरगढ़ में पकड़ी गई अवैध शराब की पेटियां

हरियाणा: निकाय चुनाव से पहले बहादुरगढ़ में पकड़ी गई अवैध शराब की पेटियां

भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक मिला है

भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक मिला है

Haryana News: यह पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि कहीं आने वाले निकाय चुनाव में यह शराब अवैध तरीके से कहीं बांट ...अधिक पढ़ें

झज्जर. हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में निकाय चुनाव से पहले अवैध शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद हुई है. शराब का अवैध स्टॉक रखें हुए होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक्साइज विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल पुलिस ने एक्साइज इंस्पेक्टर सविता कुमारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और शराब की पेटियों की संख्या गिनने में जुटी हुई है.

मामला बालौर मोड़ के पास स्थित एक दुकान का है. जहां भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक मिला है. एक्साइज इंस्पेक्टर सविता कुमारी ने बताया कि यह शराब एल-1 से आई है. लेकिन शराब का स्टॉक रखने की परमिशन विभाग ने किसी को नहीं दी है. फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब आखिर यहां कैसे पहुंची.

साथ ही यह पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि कहीं आने वाले निकाय चुनाव में यह शराब अवैध तरीके से कहीं बांटी तो नहीं जानी थी. इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेंगे.

Tags: Haryana news, Illegal alcohol

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें