होम /न्यूज /हरियाणा /Kisan Andolan: टिकरी बॉर्डर पर 2 और प्रदर्शनकारियों की मौत, 3 दिन में जा चुकी है 7 किसानों की जान

Kisan Andolan: टिकरी बॉर्डर पर 2 और प्रदर्शनकारियों की मौत, 3 दिन में जा चुकी है 7 किसानों की जान

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. (सांकेतिक फोटो)

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. (सांकेतिक फोटो)

Kisan Andolan in Tikri Border : टिकरी बॉर्डर में तीन दिन के अंदर 7 आंदोलनकारियों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को सुबह पंज ...अधिक पढ़ें

    झज्जर. हरियाणा के बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल दो और प्रदर्शनकारियों की मौत का मामला सामने आया है. इसमें एक किसान पंजाब के फिरोजपुर और दूसरा हरियाणा के जींद का रहने वाला है. किसानों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि आंदोलन कर रहे किसानों में 3 दिन में 7 किसानों की मौत हो चुकी है.

    3 नए केंद्रीय कृषि संबंधी कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान आंदोलनकारियों के बहादुरगढ़ स्थित टिकरी बॉर्डर पड़ाव में शुक्रवार रात को भी दो किसानों की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. मृतकों में एक किसान पंजाब का और दूसरा हरियाणा का निवासी था. दोनों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

    किसान आंदोलनकारियों के पड़ाव में नजफगढ़ रोड फ्लाईओवर के पास टेंट में शुक्रवार रात को लगभग 1 बजे पंजाब के जिला फिरोजपुर के गांव काबर बच्चा के निवासी जगतार सिंह पुत्र तेजाराम (57 वर्ष) को मृत अवस्था में पाया गया.

    मौतों का नहीं हो पाया खुलासा 

    बाईपास पर किसान चौक के निकट बिजली के पोल नंबर 260 के पास भी जिला जींद के गांव शाहपुर कंडेला के एक किसान की मौत हो गई. किसान करण सिंह (60 वर्ष) की मृत्यु शनिवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे हुई. इससे पहले वह चाय के लिए दूध लेकर आए थे. लौटने के कुछ ही मिनट बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और मृत्यु हो गई. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. मृतकों के परिजनों के आने के बाद उनके बयानों के आधार पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होने की संभावना है.

    गुरुवार को तीन महिलाओं को डंपर ने कुचल दिया था

    टिकरी बॉर्डर में तीन दिन के अंदर 7 आंदोलनकारियों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को सुबह पंजाब लौट रही मानसा जिले की तीन महिला किसानों पर झज्जर रोड पर डंपर से कुचले जाने के कारण मौत हो गई थी. इसी दिन बठिंडा जिले के एक ही गांव के दो किसानों की उनके टेंट में दो घंटे के अंतराल में मौत हो गई थी. वीरवार की घटनाओं में मरे पांचों आंदोलनकारियों के शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया गया।

    Tags: Farmers Agitation, Farmers Agitation on Delhi Border, Farmers Protest against New Farm Law, Kisan Andolan, Tikri Border

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें