Jind By Election Result: तय लग रही है रणदीप सुरजेवाला की हार, जनता ने पूछा-क्या EVM में गड़बड़ है?

Jind By Election Result: हार की ओर रणदीप सुरजेवाला, लोगों ने पूछा-क्या EVM में गड़बड़ है?
जाटलैंड कहे जाने वाले जींद में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर है, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 31, 2019, 2:34 PM IST
जींद उप चुनाव में वोटों की गिनती जारी है, जहां बीजेपी बड़ी बढ़त के साथ ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. जाटलैंड कहे जाने वाले जींद में बीजेपी ने पंजाबी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा को उतारकर सभी को हैरान कर दिया था, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती चल रही है बीजेपी का ये दांव सटीक साबित होता दिख रहा है. वोटों की गिनती में पहले नंबर पर कृष्ण मिड्डा, दूसरे नंबर पर दिग्विजय चौटाला और तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार और राहुल गांधी के करीबी रणदीप सुरजेवाला चल रहे हैं.
जींद चुनाव में रणदीप सुरजेवाला को उतारना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मास्टस्ट्रोक बताया जा रहा था लेकिन वोटों की गिनती के बाद ये दांव फ्लॉप साबित हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस और रणदीप सुरजेवाला को काफी ट्रोल कर रहे हैं. लोग कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछ रहे हैं कि क्या जिंद में EVM में गड़बड़ है.
सुरजेवाला जाट समुदाय के बड़े नेता हैं, अगर उन्हें जींद उपचुनाव में हार मिलती है तो लोकसभा चुनाव से पहले ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा. वहीं बीजेपी के लिए ये ऐतिहासिक जीत होगी क्योंकि जींद में उसने कभी विजयी पताका नहीं लहराई है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
जींद चुनाव में रणदीप सुरजेवाला को उतारना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मास्टस्ट्रोक बताया जा रहा था लेकिन वोटों की गिनती के बाद ये दांव फ्लॉप साबित हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस और रणदीप सुरजेवाला को काफी ट्रोल कर रहे हैं. लोग कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछ रहे हैं कि क्या जिंद में EVM में गड़बड़ है.
👉😂 surjewala EVM hacking pe script likh raha hai ab😜😜 #JindBypoll #JindByelection #Haryana
— Joginder Singh 🇮🇳 (@Guru_Burman) January 31, 2019
इस बार फिर evm में गड़बड़ी वाला बयान आने वाला है क्योंकि मोदी लहर तो खत्म हो चुकी है।अब इस जीत का श्रेय किसे देंगे विरोधी#JindByelection#JindBypoll @BJP4India
— Divya Aggarwal (@divya_news24) January 31, 2019
ये क्या हो रहा है , आप कैसे हार सकते हो? प्रियंका इंदिरा जैसी दिखती है फिर भी आप हार रहे हो? EVM पे अभी तक सवाल क्यों नहीं उठाया आपने? #jindbypoll #JindByelection
— કૃપેશ ✪ MahAKal (@krupesh_21) January 31, 2019
कभी हरयाणा पर राज करने वाली कांग्रेस, चार साल के अंदर पहले से आज तीसरे नंबर की पार्टी बन गयी है। कांग्रेस की स्थिति विचार करने योग्य। सुरजेवाला भी नही बचा पाए कांग्रेस के डूबते सूर्य को। #jindbypoll #JindByelection #jind
— Vince Sheldon (@livinglord) January 31, 2019
सुरजेवाला जाट समुदाय के बड़े नेता हैं, अगर उन्हें जींद उपचुनाव में हार मिलती है तो लोकसभा चुनाव से पहले ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा. वहीं बीजेपी के लिए ये ऐतिहासिक जीत होगी क्योंकि जींद में उसने कभी विजयी पताका नहीं लहराई है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स