जींद. हरियाणा का रुस्तम झोटा (Rustam Bull) अपने रहन-सहन, खान पान और कीमत को लेकर चर्चा में है. रुस्तम के मालिक का मानना है कि आज भी बाजार में उन्हें इसकी 11 करोड़ रुपये की कीमत आसानी से मिल जाती है, लेकिन ये परिवार का अभिन्न अंग है. इसको कभी नहीं बेचेंगे. इसका आधार कार्ड (Aadhar Card) बनवाकर इसको परिवार का सदस्य बनाएंगे.
बता दें कि रुस्तम का रहन सहन दूसरे झोटों से बिल्कुल अलग है. रुस्तम को नाश्ते में बादाम मिला दूध पिलाया जाता है. इसके अलावा उसे उसके पसंदीदा फल खिलाए जाते हैं. रोजाना उसे 300 ग्राम देसी घी भी पिलाया जाता है. युवराज जमीन पर बैठना पसंद नहीं करता है. उसके लिए जमीन पर गद्दा बिछाया जाता है. वहीं उसके कमरे में मौसम के अनुसार पंखा और कूलर लगाए जाते हैं.
रुस्तम की ऊंचाई 5.5 फ़ीट और 14.9 फ़ीट लंबाई है. रुस्तम प्रतिदिन 300 ग्राम देसी घी, 3 किलो चना, आधा किलो मेथी, 100 ग्राम बादाम, 5 किलो दूध, 3.5 किलो गाजर खाता है. रुस्तम झोटा जीन्द के जुलाना कस्बे में गतौली गांव से है. झोटे का मालिक अब उसका आधार कार्ड बनवाने की तैयारी में है.
दलेल जांगड़ा का पूरा परिवार रुस्तम के पालन पोषण में लगा हुआ है. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान द्वारा ही मुर्राह नस्ल के इस झोटे का नामकरण किया हुआ है. पूरा परिवार अपने बच्चों से ज्यादा रुस्तम की देखरेख से कर रहा है. दलेल ने बताया कि रुस्तम की कीमत 11 करोड़ लग चुकी है लेकिन उसको बेचने से इंकार कर दिया. दलेल ने बताया कि रुस्तम की मां अभी भी उसके पास है जिसके पास 25.530 किलोग्राम दूध निकालने का रिकॉर्ड है.
केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने किया सम्मानित
6 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नेतृत्व करने वाला रुस्तम 26 बार का नेशनल चैंपियन है और 100 से ज्यादा प्रतियोगिता में भाग ले चुका है. पिछले महीने उसने हिमाचल प्रदेश में कृषक रत्न अवार्ड जीता था. केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने रुस्तम झोटे को सम्मानित किया था.
पशु चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया था
इसके अलावा रुस्तम ने 2014 में झज्जर में हुई पशु चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं पिछले दिनों मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई पशु प्रतियोगिता में दो दांत में टॉप किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab ajab news, Bull, Bull Attack, Haryana news
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया