होम /न्यूज /हरियाणा /हरियाणा के रुस्तम झोटे ने हिमाचल में जीता कृषक रत्न अवार्ड, मेले में 11 करोड़ रुपये लगी थी कीमत

हरियाणा के रुस्तम झोटे ने हिमाचल में जीता कृषक रत्न अवार्ड, मेले में 11 करोड़ रुपये लगी थी कीमत

हरियाणा के रुस्तम झोटे का कमाल

हरियाणा के रुस्तम झोटे का कमाल

Rustam Bull of Haryana: रुस्तम ने इनाम जीतने का सिलसिला गांव में ही कॉफ रैली में शुरू किया था. इसमें रुस्तम ने 500 रुपय ...अधिक पढ़ें

जीन्द. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरियाणा के जींद (Jind) जिले का मुर्राह नसल का रुस्तम झोटा (भैंसा) भारत में फिर छाया है. 11 करोड़ की कीमत वाले रुस्तम झोटे (Rustam Bull) ने हिमाचल प्रदेश में कृषक रत्न अवार्ड जीता है.  केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने रुस्तम झोटे को सम्मानित किया.  6 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नेतृत्व करने वाला रुस्तम 26 बार का नेशनल चैंपियन है और 100 से ज्यादा प्रतियोगिता में भाग ले चुका है.

झोटे का मालिक दलेल जांगड़ा झोटे को बच्चे की तरह रखता है . झोटे की कीमत भारत मे 11 करोड़ लग चुकी है.  लेकिन मालिक का कहना है कि ये परिवार का अभिन्न अंग है. इसको कभी नही बेचेंगे.  इसका आधार कार्ड बनवाकर इसको परिवार का सदस्य बनाएंगे.

यह है रुस्तम की ख़ासियत 

रुस्तम की ऊंचाई 5.5 फ़ीट और 14.9 फ़ीट लंबाई है. रुस्तम प्रतिदिन 300 ग्राम देसी घी, 3 किलो चना, आधा किलो मेथी, 100 ग्राम बादाम, 5 किलो दूध, 3.5 किलो गाजर खाता है.   रुस्तम झोटा जीन्द के जुलाना कस्बे में गतौली गांव से है.  झोटे का मालिक अब उसका आधार कार्ड बनवाने की तैयारी में है.

रुस्तम की कीमत 11 करोड़ लग चुकी है

दलेल जांगड़ा का पूरा परिवार रुस्तम के पालन पोषण में लगा हुआ है. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान द्वारा ही मुर्राह नस्ल के इस झोटे का नामकरण किया हुआ है. पूरा परिवार अपने बच्चों से ज्यादा रुस्तम की देखरेख से कर रहा है. दलेल ने बताया कि रुस्तम की कीमत 11 करोड़ लग चुकी है लेकिन उसको बेचने से इंकार कर दिया. दलेल ने बताया कि रुस्तम की मां अभी भी उसके पास है जिसके पास 25.530 किलोग्राम दूध निकालने का रिकार्ड है.

पशु चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया था

रुस्तम ने 2014 में झज्जर में हुई पशु चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया था. इसके अलावा पिछले दिनों मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई पशु प्रतियोगिता में दो दांत में टॉप किया था.

Tags: Bull, Haryana news, Jind news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें