जींद. हरियाणा के जींद जिले में खटकड़ टोल प्लाजा (Toll Plaza) को किसानों (Farmers) के बाद अब चूहों (Rats) ने टोल फ्री करा दिया है. चूहों की वजह से हरियाणा का ये टोल शुरू नहीं हो पाया है. फिलहाल लोगों के टोल चुकाने से राहत मिली हुई है. जींद में स्थित ये टोल प्लाजा किसान आंदोलन खत्म होने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. इस टोल को खाली कर आंदोलन में बैठे किसान 16 दिसंबर को वापस चले गए थे. पिछले एक साल के दौरान ये किसान टोल पर बैठे हुई थे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान चूहों ने खटकड़ टोल प्लाजा की तारे कुतर दी. चूहों ने खटकड़ टोल प्लाजा की वायरिंग काट दी थी जिसकी वजह से 5 दिन बीत जाने के बाद भी ये टोल शुरू नहीं हो पा रहा है. वहीं टोल मैनेजर ने बताया एक या दो दिन में इस टोल की फिर से शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल वायरिंग का कार्य किया जा रहा है.
वहीं किसान आंदोलन के बाद अब टोल माफ करने को लेकर हिसार का रामायण टोल प्लाजा भी बंद हो गया है. टोल प्लाजा पर किसानों व ग्रामीणों ने डेरा डाल लिया है. उनकी मांग है कि पांच टोल फ्री गांवों के साथ देपल व भगाना को जोड़ा जाए. इसके अलावा किसानों का झंडा लगे वाहनों का भी टोल टैक्स माफ किया जाए.
टोल प्लाजा के आसपास के गांवों के किसान मंगलवार सुबह टोल पर एकत्रित हुए व अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. किसानों ने कहा कि जब तक रामायण, ढंढेरी, मय्यड़, खरड़ व अलीपुर के साथ देपल व भगाना का टोल फ्री नहीं किया जाता, तब तक धरने पर रहेंगे. किसानों का झंडा लगे वाहनों को भी टोल प्लाजा से गुजरने दिया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kisan Aandolan, Toll plaza, Toll Tax New Rate
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया