जींद. हरियाणा के जींद जिले में फर्जी हस्ताक्षर कर डाकघर के 21 लोगों के खातों से 11 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बीपीओ और एसीपी पर केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. ये मामला जींद जिले के इटल कला गांव का है. आरोप है कि बीपीओ पर भरोसा कर उसे अपनी पासबुक दे देते थे. डाकखाना के बीपीओ और एसीपी ने मिलकर ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर 21 खातों से 11 लाख रुपए निकाल लिए.
इसके बाद आरोपियों ने लोगों की पासबुक भी गुम कर दी. पुलिस ने इस मामले में राजपुरा भैण निवासी बीपीओ रोहित और एसीपी कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि दरिया वाला गांव निवासी संजय कुमार ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसने इटल कला के डाकखाने में सेविंग खाता खुलवाया हुआ है. वह कुछ पैसे बचाकर प्रति महीना डाकघर में जमा करवाते थे. लगभग 3 वर्ष से गांव की अन्य लोगों ने भी सेविंग और सुकन्या निधि योजना के तहत खाते खुलवाए थे.
डाकखाने में राजपुरा भैण निवासी रोहित बीपीओ और एसीपी कुलदीप तैनात था. डाकखाने में रोहित ने काफी समय हो गया था. इसलिए ग्रामीण उस पर विश्वास करने लगे थे. फिलहाल पुलिस ने रोहित और कुलदीप के खिलाफ फर्जीहस्ताक्षर 1100000 रुपए हड़पने के आरोप में केस दर्ज करआरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Post Office