जींद में पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार.
वीरेंद्र कुमार
जींद. हरियाणा के जिला जींद में पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद इसे सड़क हादसा बताया था, लेकिन पुलिस जांच में आरोपी की पोल खुल गई और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, 30 साल की सीमा को पति ने जिंदा जलाकर मार दिया था. हिसार के गांव बड़ाला निवासी युवती के पिता सज्जन सिंह ने 17 मार्च को थाना सदर जींद में शिकायत दी थी. कहा था कि उसकी लडकी सीमा और जितेंद्र की कार का गांव बराह के पास हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया, जिसमें सीमा कार में लगी आग के कारण जलकर मर गई और जितेंद्र सुरक्षित है. उसने शिकायत में शक जताया कि उसकी बेटी सीमा की हत्या कर उसे जलाया गया है.
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पिता के आरोपों के आधार पर पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच की गई. एसआई सत्यनारायण ने आरोपी जितेंद्र को काबू किया था. पूछताछ में बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, वह उससे छुटकारा पाना चाहता था. 15 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ महेंदीपुर बालाजी गया था.
पत्नी को कैसे मारा आरोपी ने बताया
17 मार्च को वापिस आते हुए जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर चाबरी के पास पहुंचे तो उसके दिमाग में सीमा को मारने की बात आई. उसने पहले गाड़ी में डीजल और सैंट का स्प्रे किया. उसकी पत्नी साइड वाली सीट पर गहरी नींद में सो रही थी. जब गांव के पास पहुंचने वाले थे तो उसने तेज गति से चल रही कार को जान बूझकर आगे चल रहे ट्रक के नीचे घुसा दी. पत्नी मरी है या नहीं, तसल्ली नहीं होने पर उसने डीजल छिड़कर अखबार में आग लगाकर अंदर रख दिया और बाहर निकलकर गाड़ी पर डीजल छिड़कर आग लगाई. खाली बोतल, लाइटर साइड में फेंक दिए. इसके बाद उसकी पत्नी जलकर राख हो गई.
.
Tags: Haryana police, Jind news