Haryana Crime: महिला जूनियर कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. (File Photo-PTI)
चंडीगढ़/जींद. चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच की जाएगी और सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने खेल मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को कहा कि ऐसा नहीं होने पर वह प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. राज्य की एक जूनियर एथलेटिक्स कोच ने गुरुवार को मंत्री पर आरोप लगाया था और एक दिन बाद उसने शिकायत के साथ पुलिस से संपर्क किया. हालांकि, मंत्री ने आरोप को निराधार बताते हुए इसे खारिज किया और स्वतंत्र जांच की मांग की.
हरियाणा खेल विभाग की महिला कोच की शिकायत को देख रहे थाने के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं से जांच की जाएगी. खेल मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संदीप सिंह ने भी कहा है कि वह छवि खराब करने के आरोप में महिला कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे.
पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल ने मामले की पड़ताल के लिए रोहतक रेंज की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह के नेतृत्व में समिति गठित की है जिसमें पुलिस उपायुक्त, पंचकूला, सुमेर प्रताप सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त, पंचकूला, राज कुमार कौशिक सदस्य के रूप में शामिल हैं.
आम आदमी ने की इस्तीफे की मांग
महिला ने शुक्रवार को कहा था, ‘मैंने यहां एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) महोदया को शिकायत दी है. मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा और चंडीगढ़ पुलिस मेरी शिकायत की जांच करेगी.’
उधर, आम आदमी पार्टी (आप) के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने खेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनका इस्तीफा नहीं लिया गया तो आप सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.
जींद में लोक निर्माण विश्राम गृह में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में गुप्ता ने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने खेल मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana BJP, Sexual Assault