हरियाणा के युवक की मैक्सिको बॉर्डर पर हत्या.
कैथल. घर में पसरा सन्नाटा….मां और बहन की आंखों से बहते आंसू. मलकीत का इंतज़ार कर रही हर आंख नम है. यह पूरी घटना पंजाबी मूवी ‘आजा ‘मैक्सिको चलिए…’ की याद दिलाती है. मूवी में युवक को डोंकी के रास्ते से अमेरिका जाने का पूरा सच दिखाया गया है. ऐसी ही कहानी ब्यान कर रही हरियाणा के कैथल के गाँव मटौर के मलकीत की. उसे भी एजेंट ने डोंकी के रास्ते अमेरिका भेजा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, कैथल के गांव मटौर से रोजगार की तलाश में अमेरिका जाते हुए मलकीत को गोटमाला बॉर्डर पर गोली मार दी गई. पॉलिटेक्नीक पास मलकीत रोजगार की तलाश में अमेरिका जाना चाहता था. एजेंट ने परिजनों से एडवांस में 25 लाख रुपये भी ले लिए थे, लेकिन अब ना बेटा रहा, ना पैसा. साथ ही लाड़ले की लाश भी मिलेगी या नहीं.
सोशल मीडिया की एक पोस्ट देखकर परिवार के होश उड़ गए. मलकीत की लाश जंगल में मिली है. परिजनों का कहना है कि मलकीत की गॉटमाला बॉर्डर से गुमशुदगी की सूचना हमें मिली थी. मलकीत के पिता सतपाल एक किसान हैं. दो बेटे है और एक बेटी है. मलकीत सबसे बड़ा था.पिता ने बताया कि रोजगार की तलाश में उसे हमने 40 लाख रुपये खर्च कर के अमरीका भेजा था. मलकीत के पिता का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारी के कारण युवा माता-पिता पर बाहर जाने का प्रेशर बना रहे हैं. अब हमारे बेटे का पार्थिव शरीर हमें दिलवाया जाए.
मृतक के भाई राजीव का कहना है कि रोजगार की तलाश में मेरा भाई अमेरिका गया था. पैसे की लेनदेन में एजेंट ने हत्या करवाई है. मेरे भाई की हत्या के बाद भी एजेंट ने कुछ नहीं बताया. हमें सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे भाई के मौत की पुष्टि हुई हैं. हमारी मांग है कि एजेंट के खिलाफ 302 का मुकदमा और सरकार से गुहार है कि हमारे भाई का पार्थिक शरीर हमारे परिवार को दिलाया जाए.
मृतक की बहन और माँ का कहना है कि मलकीत करीब डेढ़ महीना पहले अमेरिका जाने के लिए रवाना हुआ था. आज हमें पता चला कि रास्ते में मैक्सिको जाते वक्त गौटमाला के बॉर्डर पर उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. मां रोशनी देवी ने बताया मेरा बेटा 17 फरवरी को घर से गया था और कई दिन तक उसका फोन नहीं आया. बहन एकता ने बताया कि 7 मार्च के बाद उस से सम्पर्क नहीं हो पाया. फिर हमने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे भाई की तलाश शुरू की, लेकिन हमें सोशल मीडिया से देर रात पता चला कि उनके भाई की बॉर्डर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई हैं.
.
Tags: Haryana Border, Haryana police, Mexico
नए संसद भवन में स्थापित हुआ Sengol, खुश हुए तमिलनाडु के लोग, रजनीकांत- कमल हासन ने भी जताई खुशी, जानिए वजह
PHOTOS: डिवाइडर से टकराकर फटा बस का टायर, देखते ही देखते हो गई 3 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार
माउंट एवरेस्ट फतह के 70 साल: कौन है पहली भारतीय महिला...जिसने नापी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जानें सब- PHOTOS