च्वाइस नंबर के लिये 4.5 लाख रुपये खर्च करने वाला शख्स
कैथल. किसी ने सच ही कहा है कि शौक का कोई मोल नहीं होता. ये बात सच कर दिखाया है हरियाणा के एक शख्स ने. कैथल के रहने वाले एक शख्स संदीप मोदगिल ने गाड़ी का नंबर खरीदने के लिए इतने पैसे खर्च कर दिये जितने में एक कनई कार घर आ जाती. इस शख्स ने च्वाइस नंबर लेने के लिये 4.5 लाख रुपये की बोली लगा दी. बात यहीं तक की नहीं है बल्कि च्वाइस नंबर के लिये 4.5 लाख रुपये खर्च करने वाले शख्स ने कहा कि जितने रूपये तक बोली जाती तो भी वो ये नंबर खरीदता, क्योंकि 7 अंक से मुझे विशेष लगाव है. मेरी दूसरी गाड़ियों का नंबर भी इसी तरह का है.
संदीप ने च्वाइस नंबर के पीछे की कहानी और विशेष कारण बताया कि उनके बेटा-बेटी व भाई के बच्चों के जन्मदिन की तारीख 7 ही है तो उन्हें इस नंबर से विशेष लगाव है. इसलिए उनकी दोनों गाड़ियों का नंबरर 7777 है और अब बचा स्कूटी का नंबर तो जब सीरीज खुलेगी तो उसका नंबर भी ऐसा ही लेना चाहे ये नंबर कितने रूपयों का मिले. ऐसे में जितने पैसों में लोग एक नई गाड़ी (कार) खरीद लेते हैं उतने में संदीप ने महज एक गाड़ी का च्वाइस नंबर खरीदा है और अगर बोली अधिक लगती तो ये आंकड़ा ज्यादा भी जा सकता था. उन्होंने कहा कि बोली में तीन लोग शामिल हुए थे और लास्ट बोली मैंने लगाई थी, जिससे आगे कोई नहीं बढ़ा तो ये नंबर मुझे मिल गया.
.
Tags: Haryana news, Kaithal news, OMG News